उत्तर प्रदेश(इटावा):- जसवंतनगर में खण्ड विकास अधिकारी जसवन्तनगर की अध्यक्षता में बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत संगोष्ठी का आयोजन किया गया। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के सम्बन्ध महिला कल्याण अधिकारी श्रीमती दीपाली विधौलिया ने आंगनबाड़ियों कार्यकत्रियों को बताया कि आज हमारी बेटियां बेटों की तुलना में किसी रूप से कम नहीं है। आज के समय में जो काम बेटे कर सकते है, वे बटियां भी कर सकती है। बेटा अगर कुलदीपक है तो बेटी भी कुलदीपक होती है। बेटियों से भी कुलो का नाम आगे बढ़ता है। इसी संगोष्ठी कार्यक्रम के साथ-साथ ब्लाॅक बाल संरक्षण समिति की त्रैमासिक बैठक को आहूत किया गया। जिसमें समिति के सभी पदाधिकारीगण क्रमशः श्री कंचनराम (खण्ड विकास अधिकारी-सचिव), श्रीमती रामाकन्ती (बाल विकास परियोजना अधिकारी-सदस्य सचिव), सोहन गुप्ता (संरक्षण अधिकारी-गैर संस्थानिक) एवं सहायक विकास अधिकारी पंचायत के द्वारा प्रतिभाग किया गया। श्री सोहन गुप्ता ने समिति के समक्ष एवं आंगनबाड़ियों को बताया कि किशोर न्याय (बालको की देखरेख एवं संरक्षण) अधिनियम 2015 एवं आदर्श नियमावली 2016 के अन्तर्गत जो भी अभिभावक समाज के लोकलाजवश अपने शिशु/बालक/बालिका का परित्याग कर देते है ऐसे बालक/बालिका और शिशुओं को दत्तक ग्रहण (cara) के द्वारा www.cara.nic.in पर रजिस्टेशन करके उक्त परियक्त बच्चों को संतान रूप में प्राप्त कर सकते है। इसी के साथ-साथ सोहन गुप्ता के द्वारा महिला सुरक्षा हेल्पलाइन 1090, चाइल्ड हेल्प लाइन 1098, महिला सुरक्षा संख्या 181, 112 एवं पोषक माता-पिता एवं प्रवर्तकता अनुदान धनराशि के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गयी।
इटावा ब्यूरो:- सुबोध पाठक