गोकिलपुर के पंचायत भवन में बने पुस्तकालय कक्ष का किया उद्घाटन


बरेली:- जिलाधिकारी नितीश कुमार ने ‘‘एक गांव एक दिन‘‘ अभियान के अन्तर्गत विकास खण्ड शेरगढ़ के ग्राम गोकिलपुर के पंचायत भवन में बने पुस्तकालय कक्ष का फीता काटकर उद्घाटन किया। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों से कहा कि पुस्तकालय में एनसीआरटी की पुस्तकें तथा प्रतियोगिता दर्पण जैसी अन्य पत्रिकाओं के साथ साथ दो अखबार रखे जाए। जिससे कि प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र/छात्राएं उन्हें पढ़कर अपने लक्ष्य को हासिल कर सकें। जिलाधिकारी ने मंगलवार को आपरेशन कायाकल्प के तहत वन डे वन विलेज अभियान के अन्तर्गत विकास खण्ड शेरगढ़ के ग्राम गोकिलपुर के प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया। वहां बने कमरों का निरीक्षण किया। प्राथमिक विद्यालय में बच्चों की संख्या को पूछा। बच्चों की संख्या की कम होने पर जिलाधिकारी ने ग्राम वासियों से पूछा कि आपके बच्चें स्कूल क्यों नहीं आ रहे। उन्होंने सभी ग्रामवासियों से कहा कि अपने-अपने बच्चों को स्कूल भेजे और शिक्षा जरुर दिलवायें। जिससे वे अच्छी शिक्षा प्राप्त कर सके और आगे चलकर अपने भविष्य को अच्छा बना सके। जिलाधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय गोकिलपुर के स्थित मैदान में आयोजित चौपाल को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए कहा कि शासन की मंशा के अनुसार विकास योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ आम जन तक पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि विधवा पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन और आयुष्मान जैसी योजनाओं से जुड़ने के लिए भी सभी को जागरूक होना आवश्यक है।


जिलाधिकारी ने खेल में प्रथम श्रेणी आने वाले बच्चों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने गांव के बच्चों से कहा कि खेल कूद में आगे बढ़े और अपने गांव, जिला तथा राज्य का नाम रोशन करें। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।।


बरेली ब्यूरो:- कपिल यादव