उत्तर प्रदेश (इटावा):- जसवंतनगर क्षेत्र के ग्राम नगला कुआ में टूटी सड़क, सड़कों पर जमा गंदा पानी, जल निकासी का इंतजाम नहीं है यहां कदम-कदम पर समस्याएं हैँ। पानी आगे कहां जाय, इसकी कोई सोचता नहीं है। जिससे लोगों को जलभराव की समस्या से दो चार होना पड़ रहा है। शिकायत भी हुई लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है।
बताते है कि गांव मे जल निकासी का कोई इंतजाम नहीं है। जिससे पानी घरों में घुस रहा है। आनंद कुमार का कहना है कि सबसे बड़ी समस्या जल निकासी को लेकर है। यहां पर पानी घरों में जमा है। संतोष कुमार का कहना है कि जल निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है, जिससे लोगों के घरों में पानी जा रहा है। कंचन का कहना है कि जलभराव के कारण बीमारियां फैल सकती हैं लेकिन कोई सुधि लेने वाला नहीं है। उर्मिला देवी का कहना है कि मोहल्ले में न तो सफाई होती है, न ही कोई इंतजाम। तारा वती का कहना है कि उनके घर का पानी कहां निकले, इसकी कोई व्यवस्था नहीं है। गुडि़या का कहना है कि कोई व्यवस्था न होने के कारण घरों के सामने कूड़ा करकट डंप करना पड़ रहा है। रज्जन बाबू का कहना है कि जल निकासी का कोई इंतजाम न होने के कारण काफी समस्या हो रही है। रास्ते में पानी भरा हुआ है, जिससे होकर आना जाना पड़ रहा है। राजन का कहना है कि सड़क तो बना दी गई लेकिन जल निकासी का प्रबंध नहीं किया गया। ग्रामीणो को जलभराव में से आना जाना पड़ रहा है, अगर थोड़ा सा चूके तो परेशानी बढ़ सकती है। उपजिलाधिकारी ज्योत्सना बधु से शिकायत की है कि अव देखना यह है कि इस समस्या का कव तक निदान होगा या फिर गांव के लोग ऐसे ही परेशान होते रहेगे। जिम्मेदार के बोलग्राम पंचायत की प्रधान कोशल कुमार का कहना है कि गांव में पानी निकासी के लिए व्यवस्था की जा रही है सडक के ढाल सही नही बना है इसके चलते परेशानिया आ रही है जल्द ही इस समस्या का निदान किया जायेगा।
इटावा ब्यूरो:- सुबोध कुमार पाठक