देश को आजाद हुए हो गये 72 साल, आज तक नहीं मिला इस गांव के लोगो को पानी, कोसो दूर से लाना पड़ता है पानी


मध्यप्रदेश(भिंड):- भिंड जिले में एक गांव ऐसा जहां आजादी के समय से ही पीने के पानी को लोग मोहताज एक किलोमीटर दूर बीहड़ में बने कुआं से भरकर लाते हैं पानी


भिण्ड जिले के रौन थाना अंतर्गत मेहदा गांव में आजादी के बाद से आज भी लोग पीने के पानी के लिए तरस रहे हैं।


इस गांव में जो भी निजी या सरकारी उपक्रम के द्वारा बोर खनन कराए जाते हैं उनमें पानी खारा निकलता है इस खारे पानी से निजात दिलाने के लिए शासन प्रशासन की ओर से आजादी के समय से लेकर अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं।


भिंड जिले में मेहदा गांव जोकि काफी लंबे समय से पानी की जद्दोजहद से जूझता नजर आ रहा है, यहां सिर्फ एक कुआं है जो गांव से 1 किलोमीटर की दूरी पर बीहड़ में स्थित है। पीने के पानी के लिए लोग साइकिल पर बर्तन लेकर जाते हैं और गहरे कुएं से रस्सी के सहारे पानी निकाल कर लाते हैं, वहीं कुछ एक परिवार ऐसे हैं जिनके घर में कोई पुरुष या बड़ा सदस्य नहीं है तो उस स्थिति में छोटे-छोटे बच्चे और बच्चियां एवं युवतिया पानी भरने को जाती है वो भी बीहड़ में 1 किलोमीटर दूर सुनसान रास्ते में जोखिम भरा भी हो सकता है।


मेहदा गांव भिंड गोपालपुरा स्टेट हाईवे पर रोड के किनारे पर ही बना है लेकिन इसी रूट से कई आला अफसरों व राजनेताओं के वाहन गुजर जाते हैं लेकिन मेहदा गांव की एक विकराल समस्या जो जल से जुड़ी है, अर्थात जल ही जीवन है वह किसी को नजर नहीं आती है।


भिंड रिपोर्टर:- प्रदीप राजावत