डीएम ने तहसील सदर व सलोन में बोर्ड परीक्षा केन्द्रों सहित कई प्रा0विद्यालयों का किया औचक निरीक्षण


बोर्ड परीक्षाओं को नकलविहीन सकुशल सम्पन्न कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह कटिबद्ध: डीएम


उत्तर प्रदेश(रायबरेली):- जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने तहसील सदर व सलोन में चल रही हाईस्कूल/इण्टरमीडिएट बोर्ड की परीक्षा को सकुशल, पारदर्शी एवं नकलविहीन आदि व्यवस्था का जायजा लेने के उद्देश्य से सलोन के स्वामी विवेकानन्द इण्टर कालेज, सीटीजन इण्टर कालेज, अमीना राष्ट्रीय इण्टर कालेज सहित कई परीक्षा केन्द्रों सहित कई विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देश दिये कि बोर्ड की परीक्षाओं को प्रत्येक दशा में नकलविहीन व सुचितापूर्ण, शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराना हम सभी लोगों की जिम्मेदारी है। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने 7 कक्ष निरीक्षको की अनुपस्थिति पर गम्भीर दिखी। सम्बन्धित कक्ष निरीक्षकों के साथ ही खण्ड शिक्षा अधिकारी का स्पष्टीकरण प्राप्त कर कार्यवाही की जाये। निरीक्षण के दौरान प्रा0वि0 गौवा बाजार में बच्चों से पठन-पाठन के बारे में पूछने के साथ ही कई बच्चों प्रश्न भी पुछे तथा 9, 13 के पहाड़े भी सुने तथा एमडीएम द्वारा बनाये गये खाने की गुणवत्ता का भी जायजा लिया एवं उपस्थित कर्मचारियों को निर्देश दिये कि एमडीएम मीनू के अनुसार ही बनाया जाये तथा भोजन की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाये। बोर्ड परीक्षाओं को नकलविहीन, सुचितापूर्ण, शान्तिपूर्ण सकुशल सम्पन्न कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह से कटिबद्ध है। जिलाधिकारी ने परीक्षा केन्द्रो पर परीक्षा के दौरान उपस्थिति पंजीका एवं महत्वपूर्ण दस्तावेजों का भी देखा।



रायबरेली ब्यूरो:- अभिषेक बाजपेई