डीएम ने तहसील ऊँचाहार में सुनी फरियादियों की समस्याए, तत्काल निराकरण करने के दिये निर्देश


एलईडी वैन के माध्यम से सरकार की उपलब्धियों को आमजनों ने जाना


रायबरेली:- जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने तहसील ऊँचाहार में जिला स्तरीय तहसील समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि आईजीआरएस, तहसील समाधान दिवस, जनसुनवाई आदि के लम्बित प्रकरणों को भी समयबद्ध, गुणवत्ता एवं मानक के अनुरूप निस्तारण करें। जिलाधिकारी ने कहा कि तहसील समाधान दिवस पर फरियादियों की समस्याओं को गम्भीरता से लेते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को तत्काल समस्याओं का निस्तारण करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने राजस्व, भूमि विवाद, विकास, पुलिस, जिला पूर्ति, समाज कल्याण विभाग आदि विभागों की समस्याओं को फरियादियों ने दी जिसके निराकरण के निर्देश सम्बन्धित विभागों व पुलिस थानों को दिये। इसके अलावा अन्य समस्याओं को सुनकर सम्बन्धित अधिकारियों को तत्काल निराकरण करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कुम्हारीकला को प्रोत्साहन देने के लिए प्रशस्ति पत्र देकर कुम्हारीकला से जुड़े कार्य करने वालों को सम्मानित किया। 


सम्पूर्ण समाधान दिवस के मौके पर मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक गोयल, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 संजय कुमार शर्मा, एसडीएम व तहसीलदार, परियोजना निदेशक प्रेमचन्द्र पटेल, डीसी मनरेगा पवन कुमार, डीपीओ, डीएसओ, बीएसए, डीआईओएस, सीवीओ डा0 गजेन्दर सिंह, प्रमोद कुमार, बड़े लाल यादव, अर्जुन आदि जिलास्तरीय अधिकारीगण उपस्थित थे। अधिकारियो एवं आमजन को उत्तर प्रदेश संदेश, विकास एवं सुशासन, पंचाग आदि पुस्तके भी वितरित की गई। तहसील परिसर में सूचना विभाग द्वारा संचालित एलईडी वैन के माध्यम से सरकार की उपलब्धियों के बारे में जानकारी प्राप्त की। जिलाधिकारी ने बेटी बचाव बेटी पढ़ाओं के हस्ताक्षर बैनर पर हस्ताक्षर कर मुहिम को आगे बढ़ाया।


रायबरेली ब्यूरो:- अभिषेक बाजपेई