मध्यप्रदेश(दतिया):- मध्यप्रदेश के दतिया में कल मंगलवार को चौराहा के निकट हनुमान टीला मंदिर के महंत सरजू दास ने नशे की हालत में अपनी कार को चलाते हुए तकरीबन 5 लोगों को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया था और तकरीबन पांच से छह वाहन दुपहिया एवं तिपहिया चार पहिया क्षतिग्रस्त हो गए थे। बेकाबू कार को दौड़ा रहे महंत सरजू दास को जब आक्रोशित भीड़ ने पकड़ा तो वह उन्हें चकमा देकर फरार हो गया। दतिया जिला अस्पताल में घायल हुए लोगों का उपचार किया गया आज दूसरे दिन बुधवार को गंभीर रूप से जख्मी हुई महिला वंदना ने अपना दम तोड़ दिया। मृतक के परिजनों ने आरोपी महंत सरजू दास की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सिटी कोतवाली में हंगामा किया। एसडीओपी गीता भारद्वाज ने आरोपी महंत सरजू दास की शीघ्र गिरफ्तारी होने की बात कही है। बहरहाल दतिया पुलिस नशेड़ी महंत सरजू दास की तलाश में सरगर्मी से जुटी हुई है। आरोपी महंत के खिलाफ सिटी कोतवाली में तकरीबन 5 से 6 लोगों ने अपराध दर्ज कराया हुआ है।
दतिया ब्यूरो:- राजेन्द्र पटवा