बोर्ड परीक्षा में अच्छे मूल्यांक लाने के लिये जरूरी टिप्स - डॉ0 आशीष त्रिपाठी


उत्तर प्रदेश:- हाईस्कूल, इंटरमीडिएट, बीएससी, (बायो) व एमएससी (जूलॉजी) के समस्त छात्र/छात्राओ के लिये आगामी परीक्षा में अच्छे मूल्यांकन हेतु कुछ महत्वपूर्ण परीक्षाउपयोगी टिप्स


कृपया ध्यान दें-
सबसे पहले ध्यान से सभी प्रश्न पढ़ें ।
फिर
1- किसी भी प्रश्न के उत्तर को शुद्ध व सार्थक तरीके से लिखने का प्रयास करें।
2- अनावश्यक शब्दो को सिर्फ पेज या कॉपी भरने के नाम पर बिल्कुल भी न लिखें।
3- सही मूल्यांकन लेखनी की शुद्धता सार्थकता व आपकी विषयवस्तु की समझ के अनुरूप व्याख्या पर ही निर्भर होता है।
4- आपको जो भी उत्तर नही आ रहा है उसमें अपना बहुमूल्य समय बर्बाद न करें।
5- सभी प्रश्नों को उचित क्रम में ही उत्तर पुस्तिका में लिखें।
6- जहाँ चित्र की आवश्यकता हो वहाँ उत्तर में चित्र अवश्य बनायें।
7- चित्र बनाने या उसे सजाने में ज्यादा समय न लगायें।
8- चित्र को हमेशा उसके सेंटर पॉइंट से बनाना शुरू करें जिससे उसकी सही आकृति बने।
9- चित्र बनाने का प्रयास घर पर बिना पुस्तक के करें ,हो सके तो चित्र की एक इमेज दिमाग मे स्थिर रूप से याद कर लें।
10- चित्र की लेवलिंग को लिख कर याद करें व  पिछले 5 साल में परीक्षा में आये मुख्य प्रश्नों को अनसोल्वड पेपर से पढ़कर चित्र सहित हल करने का प्रयास करें।


सभी प्रश्न हल करने का प्रयास करें व परीक्षा से पूर्व ही हर प्रश्न के उत्तर देने का एक निश्चित समय भी निर्धारित कर ले। जो न आये उसे छोड़ ही दें।


आप सबका भविष्य परीक्षा में अच्छे अंकों के साथ उज्ज्वल हो यही मेरी शुभकामना है। माँ सरस्वती आप सभी पर अपनी कृपा बनाये रखें।


आप सभी को मेरी एक निजी सलाह भी-


किसी भी परीक्षा में नकल मत करिये,मेहनत से ज्ञानार्जन कीजिये वही आगे आने वाली असल जिंदगी में आपका साथ भी देगा।


धन्यवाद 


विषय विशेषज्ञ 
डॉ आशीष त्रिपाठी