बोर्ड परीक्षा को सकुशल व नकलविहीन कराने के उद्देश्य से कई परीक्षा केन्द्रों का हुआ निरीक्षण


परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरे व कन्ट्रोल रूम से जुड़ी व्यवस्थाओं को पूरी तरह से रखे सक्रिय: प्रमुख सचिव


उत्तर प्रदेश(रायबरेली):- जनपद में चल रही हाईस्कूल/इण्टरमीडिएट बोर्ड की परीक्षा को सकुशल, पारदर्शी एवं नकलविहीन आदि व्यवस्था का जायजा लेने के उद्देश्य से जनपद की नोडल अधिकारी/प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा आराधना शुक्ला ने बछरावां, लालगंज, सदर क्षेत्र के बोर्ड परीक्षा केन्द्र गांधी विद्यालय, वल्लभ भाई पटेल आदि परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि परीक्षा केन्द्रों पर पर्याप्त मात्रा में परीक्ष कक्षों में रोशनी का इंतेजाम के साथ ही सीसी टीवी कैमरें सही एग्ल में सक्रिय रखा जाये। परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतेजाम रहें कुछ परीक्षा केन्द्रों के मुख्य द्वारा पर सुरक्षा कमी न दिखाई पड़ने पर व गम्भीर से लेते हुए जिला विद्यालय निरीक्षण को निर्देश दिये कि जहां सुरक्षा कर्मी कम लगे हुए है व परीक्षा केन्द्रों पर कक्ष निरीक्षक कम हैं वहां संख्या बढ़ाई जाये। उन्होंने परीक्षा केन्द्रों के साथ ही शौचालय, पीने का पानी, बिजली, जनरेटर आदि व्यवस्थाओं की जानकारी प्राप्त की। प्रमुख सचिव आराधना शुक्ला ने निरीक्षण के दौरान जीआईसी कालेज में बने पुस्तिका संकलन केन्द्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने उपस्थित कर्मचारियों को निर्देश दिये कि कापियों की सीलिंग आदि के साथ ही जिन केन्द्रों से कापियां आती है वहां समय का भी ध्यान रखकर समय का अंकन करें। केन्द्र संख्या, संकेताक आदि पर भी विशेष ध्यान देकर कापियां को नियामानुसार रखा जाये। जहां पर कापियां रखी जा रही है वहां पर सीलन, दीमक आदि का प्रभाव न रहें। इसके अलावा बल्ब के स्थान पर एलईडी बल्ब की व्यवस्था को सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने कर्मचारियों से कहा कि उ0प्र0 इलाहाबाद बोर्ड परीक्षा विश्व की सबसे बड़ी परीक्षा है जिसको सकुशल सम्पन्न व नकलविहीन बनाना हम सभी की जिम्मेदारी है। इस परीक्षा में 1 लाख 51 हजार सीसीटीवी कैमरें लगे हुए है जिनकों जनपद कन्ट्रोल रूम के साथ ही लखनऊ मुख्यालय से भी जोड़ा गया है। जहां पर बोर्ड परीक्षाओं की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। प्रमुख सचिव ने निरीक्षण के दौरान उपस्थित पंजीका एवं महत्वपूर्ण दस्तावेजों का भी अवलोकन किया।


जनपद की नोडल अधिकारी/प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा आराधना शुक्ला ने कलेक्ट्रेट में स्थापित बोर्ड परीक्षा केन्द्रों का कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विद्यालयों में चल रही हाईस्कूल/इण्टरमीडिएट परीक्षाओं का संजीव प्रसारण भी देखा तथा कई विद्यालयों को कंट्रोल रूम से उचित दिशा निर्देश दिये वहीं उपस्थित कर्मचारियों कार्य गुजारी भी देखी उन्होंने मुख्य विकस अधिकारी अभिषेक गोयल को निर्देश दिये कि वह प्रातः 07ः00 बजे बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं जिला विद्यालय निरीक्षण की ड्यूटी लगाकर सभी परीक्षा केन्द्रों के कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी व उपस्थिति भी चेक करवा लें। उन्होंने कंट्रोल रूम के प्रभारी को निर्देश दिये कि वह सभी कम्प्यूटरों पर हिसाब से केन्द्रों को जोड़े, किसी कम्प्यूटर पर कही ज्यादा परीक्षा केन्द्र व किसी भी बहुत ही कम परीक्षा केन्द्रों को जोड़ कर नजर रखी जा रही है। सभी कम्प्यूटर पर सही हिसाब से परीक्षा केन्द्रों का जोड़कर नजर रखी जाये।






रायबरेली ब्यूरो:- अभिषेक बाजपेई