बिजनौर: भारत पेट्रोलियम का टैंकर तेज़ धमाके के साथ फटा


उत्तर प्रदेश(बिजनौर)- सड़क किनारे खड़ा भारत पेट्रोलियम का टैंकर तेज़ धमाके के साथ उस दौरान फट गया जब टैंकर में वैल्डिंग की जा रही थी टैंकर में वेल्डिंग करने के दौरान बनी गैस की वजह से हादसा हुआ इस हादसे में दो लोग गंभीर रूप से ज़ख़्मी हुए है जिन्हें मुरादाबाद अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।


बिजनौर के नजीबाबाद के कोतवाली मार्ग पर आज सुबह भारत पेट्रोलियम का टैंकर सड़क किनारे टैंकर में वैल्डिंग करा रहा था कि टैंकर में गैस बनने की वजह से टैंकर के चीथड़े उड़ गए ग़नीमत ये रही कि टैंकर में तेल भरा नही था वरना बड़ा हादसा होने से इंकार नही किया जा सकता था।बहरहाल टैंकर में ऊपर चढ़कर वेल्डर कय्यूम व टैंकर ड्राइवर अजय मौजूद थे टैंकर फटने के बाद दोनों हवा में उड़ने के बाद सड़क पर जा गिरे दोनों गम्भीर रूप से ज़ख़्मी हुए है जिन्हे मुरादाबाद अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है जिनकी हालात बेहद नाजुक बनी हुई है।


बिजनौर ब्यूरो:- लोकेन्द्र चौधरी