भोपाल: प्राचार्य पर छात्रा से दुष्कर्म का आरोप, उच्च शिक्षा मंत्रालय में पहुंची शिकायत


मध्यप्रदेश(भोपाल):- बापू डिग्री कॉलेज नौगांव में हुआ फर्जीवाड़ा प्राचार्य एनपी निरंजन पर लोकायुक्त का शिकंजा: छात्रा से दुष्कर्म का आरोप, उच्च शिक्षा मंत्रालय में पहुंची शिकायत


मध्यप्रदेश के विश्वविद्यालयों व कॉलेजों में फर्जीवाड़ा और लूट मची हुई हैl उच्च शिक्षा मंत्रालय भोपाल ने महाराज छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय छतरपुर के कुलसचिव पुष्पेंद्र पटेरिया के साथ नौगांव में पदस्थ फिजिक्स के प्रोफेसर धर्मेंद्र खरे फर्जी पीएचडी डिग्री कांड में निलंबित करे कुछ ही पल बीते ऐसा एक और माजरा बापू डिग्री कॉलेज नौगांव के प्राचार्य एनपी निरंजन का उच्च शिक्षा विभाग मंत्रालय में पहुंचा हैl उन्होंने फर्जीवाड़ा कर डिग्री हासिल की है, मध्य प्रदेश शासन  जांच के आदेश कर सकती है, प्राचार्य एनपी निरंजन पर एक कॉलेज छात्रा के साथ दुष्कर्म करने के आरोप भी लग रहे हैंl हरपालपुर स्थित शासकीय कॉलेज में प्रिंसिपल पद पर रहते हुए एमपी निरंजन पर फरवरी 2017 में एक छात्रा के यौन शोषण करने का आरोप लगा थाl शिक्षा के नाम पर लूट कर अचूक संपत्ति अर्जित कर प्रचार एनपी निरंजन की शिकायत लोकायुक्त के संज्ञान में आई हैl अब उन पर कभी भी लोकायुक्त दबिश दे सकता हैl


छतरपुर ब्यूरो:- पंकज पाराशर