उत्तर प्रदेश (मुज़फ्फरनगर):- कचहरी परिसर स्तिथ जिलाधिकारी कार्यलय पर भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं संग एक गरीब किसान अपने परिवार संग पहुँचा ओर जिलाधिकारी महोदय के नाम प्रार्थना पत्र सौपते हुए बताया कि वह ग्राम रोहना खुर्द विकास खंड चरथावल का निवासी है, हमारी भूमि का खसरा नंबर 1487 व 1502 है, जो ग्राम बदीवाला के भूमाफियाओं के कब्जे में है, उस जमीन का कुछ हिस्सा हम जोत रहे है, इस भूमि का हम माल गुजारी व प्रत्येक वर्ष राजस्व को दे रहे है।इस भूमि की पैमाइश के लिए मैंने करीब सब अधिकारियों को अवगत करा चुका हूं,लेकिन किसी भी अधिकारी ने कोई भी जांच नही की। मेरे द्वारा उक्त जमीन पर लोन लिया गया उसकी आरसी कट गई है, अमीन रोज मेरे घर के चक्कर काटते है, में जिलाधिकारी महोदय से अपील करता हु की में कर्ज का सारा पैसा देने के लिए तैय्यार हु लेकिन मेरी जमीन को दबंगो से कब्जा मुक्त की जाए।मेरी पांच पुत्रियां है जो बीएससी, बीए व इंटर की छात्रा है, आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण वे भी घर पर बैठ गयी है, फीस की वजह से स्कूल नही जा पाती, मेरी पुत्री सलोनी मैराथन की खिलाड़ी है जो कई स्टेटस में खेल चुकी है। इसलिए हम आपसे प्रार्थना करते है कि उक्त हमारी भूमि को कब्जा मुक्त किया जाए, जिससे हमारी आजीविका सुचारू रूप से चल सके।
मुज़फ्फरनगर ब्यूरो:- डॉ0 फल कुमार पँवार