भिंड: सुधाकर पाराशर ओ.आई.सी .भोपाल के द्वारा बच्चों के साथ किया गया सह संवाद


मध्यप्रदेश(भिंड):- जिला भिंड के ब्लॉक रौन एवं लहार के हाई स्कूल व हायर सेकेंडरी विद्यालयों के बच्चों के साथ भोपाल से आए सुधाकर पाराशर ओ आई सी भोपाल के द्वारा बच्चों के साथ सह संवाद किया गया सह संवाद के माध्यम से बच्चों की शैक्षणिक समस्याएं व परीक्षा में शत-प्रतिशत सफलता और परीक्षा परिणाम प्रतिशत में बढ़ोतरी के टिप्स बच्चों को दिए गए माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल व प्रदेश सरकार की कार्य योजना के तहत भिण्ड जिले के दो दिवसीय प्रवास पर आए ओ. आई. सी .सुधाकर पाराशर के द्वितीय दिवस के भ्रमण पर सर्वप्रथम शासकीय हाई स्कूल मिहोना व शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मिहोना के बच्चों के साथ सह संवाद के पश्चात् लहार ब्लॉक में शासकीय ठाकुर ज्ञान सिंह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय वैसपुरा के छात्र एवं छात्राओं से शैक्षणिक सहसंवाद का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें बच्चों की संख्या को देखकर प्रसन्नता जाहिर की और सभी छात्र एवं छात्राओं को परीक्षा में शत-प्रतिशत परीक्षा परिणाम में सफलता किस प्रकार प्राप्त हो इसके टिप्स बच्चों को दिए उन्होंने बच्चों को बताया कि आप जो भी प्रश्न याद करें उसको लिख कर अवश्य देखें वह याद किए गए प्रश्नों के उत्तर अपने साथी को सुनावे फिर उससे भी सुने और अपने गुरुओं का सम्मान कर उन्हें विश्वास में रखो और अपनी जो भी जिज्ञासा हैं, जो भी प्रश्न है उनसे पूछें और उन प्रश्नों को नोट करें जिनमें समस्याएं आ रही हैं परीक्षा की तैयारी लेशन प्लान के अनुसार करें प्रश्नों के उत्तर अंकों के हिसाब से उत्तर पुस्तिका में लिखें जिस प्रश्न को जितने शब्दों में जितने समय में लिखने की जरूरत हो उसको उतने ही समय में और उतनी ही शब्दों में लिखे और विद्यालय के सभी शिक्षकों को सलाह दी की 10वीं और 12वीं की पूर्व  सत्र की बोर्ड परीक्षाओं की कॉपी डाउनलोड कर बच्चों को दिखाएं और उन छात्रों की कॉपी दिखाएं जिनको 100 में से 100 अंक प्राप्त हुए हैं इससे छात्र भी समझ सकें कि किस तरह 100 में से 100 अंक इन छात्रों को किस आधार पर प्राप्त हुए हैं ओ.आई.सी पाराशर जी के द्वारा बच्चों से वन टू वन चर्चा में प्रश्नों के उत्तर दिए गए व उन्होंने बच्चों से कहा कि मैं भोपाल से चलकर इतनी दूर आपके पास आया हूं तो आज से आप मुझे एक घंटा अतिरिक्त समय और दें और अपनी परीक्षा परिणाम का 5% और बढ़ाएं इससे बच्चों ने अपनी सहमति प्रदान की और आश्वस्त किया कि आज से हम अतिरिक्त एक घंटा और पढ़ाई करेंगे पाराशर जी के द्वारा छात्रों से 80% अंक व 90% अंक प्राप्त करने वाले छात्राओं से हाथ उठाकर भी पूछा की कितने छात्र एवं छात्राएं 80 प्रतिशत से 90% अंक प्राप्त कर माननीय डॉक्टर गोविंद सिंह जी मंत्री मध्यप्रदेश शासन के ग्राम वैसपुरा का नाम प्रदेश में रोशन करेंगे जिसमें कई छात्र एवं छात्राओं ने अपने हाथ उठाकर सहमति प्रदान की ओ.आई.सी .श्री सुधाकर पाराशर जी के साथ पी.एस तोमर बी आर सी सी रौन व करन सिंह कुशवाह विकास खंड शिक्षा अधिकारी रौन, गजराज सिंह भदोरिया अटेर, जानकी नंदन समाधिया व वैसपुरा स्टाफ में प्राचार्य डॉ जे.पी. बघेल, शैलेंद्र सिंह कुशबाह, धर्मेंद्र श्रीवास्तव, जय नारायण शाक्य वीरेंद्र गुप्ता, रावी खान लवली गुप्ता जितेंद्रसिंह चौहान, राखी संजीव शर्मा एवं समस्त स्टाफ उपस्थित था।


भिंड रिपोर्टर:- मोनू उपाध्याय