भिण्ड: स्पेलर में नाबालिक बच्चे का फंसा हाथ, शरीर से हाथ हुआ अलग


हाथ का चूड़ा बना हाथ के लिए मुसीबत


मध्यप्रदेश(भिण्ड):- भिण्ड जिले के गोरमी में आषीश पिता रामवीर कुशवाह उम्र 16 वर्ष निवासी गोरमी जो कि अपने रिश्ते दारी में आया हुआ था जिसका हाथ स्पेलर मसीन में फस गया और हाथ शरीर से अलग हो गया प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया आशीष हाथ मे पीतल का चूड़ा पहने हुए था और बह चलती मसीन के पास खड़े होकर निकलने बाले पीना को छूने की कोशिश कर रहा था तभी मसीन के बोल्ट ने उसकी कलाई पर चूड़े को पकड़ लिया और उसका हाथ कुछ ही सेकंडों में शरीर से अलग हो गया आनन फानन में मसीन बन्द कर 108 एम्बुलेन्स को बुलाया गया जिसकी हालत नाजुक देख ग्वालियर रैफर कर दिया गया है।


भिण्ड ब्यूरो:- पंकज सिरोठिया