भिण्ड: शासकीय महाविद्यालय आलमपुर के लोकार्पण कार्यक्रम में पहुचे शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी


मध्यप्रदेश(भिंड):- भिण्ड के आलमपुर में शासकीय महाविद्यालय आलमपुर के लोकार्पण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने स्थापित गांधी प्रतिमा व स्तंभ पर जताई मंच से नाराजगी। लगभग दो लाख रूपये में गांधीजी की स्थापित निम्नस्तरीय प्रतिमा की जांच कर कार्यवाही के लिये कलेक्टर छोटे सिंह व अतिरिक्त संचालक को दिये निर्देश। प्राचार्य ने मंत्री के सामने प्रतिमा के मामले में अपने को बताया निर्दोष, कहा जनभागीदारी अध्यक्ष ने लगवाई प्रतिमा।


कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सहकारिता मंत्री ने मंच से कहा- कि मै अपने क्षैत्र के महाविद्यालय को सुधारने में रहा नाकाम, आप ही सुधारे व्यवस्थाए। महाविद्यालय की व्यवस्थाओं से खासे नाराज नजर आये सहकारिता मंत्री, उच्च शिक्षा मंत्री से कहा प्राचार्य पर करो कार्यवाही, या फिर भोपाल ले जाओ। प्राचार्य व स्टाफ के नियमित न आने से व्यवस्थाए हो रही बदहाल, छात्राओं से संवाद के जरिये उच्च शिक्षा मंत्री ने महाविद्यालय व्यवस्थाओं के जाने हाल, जल्द सुधार का दिलाया भरोसा। विधायक कुणाल चौधरी, विधायक घनश्याम सिंह, युवा कांग्रेस नेता अनिरुद्ध प्रताप सिंह प्रमुख रूप से रहे मौजूद। महाविद्यालय प्राचार्य ने महाविद्यालय में‌ बीएससी सेल्फ फाईनेंस खत्म कर शासन स्तर से चलवाने का किया आग्रह।


भिण्ड रिपोर्टर:- रोबिन अग्रवाल