भिंड: पुलिस कर्मी की गुंडागर्दी, किराया दिये बिना ही हो रहा था चंपत, पुलिस कर्मी की अभद्रता का विडियो हुआ वायरल


मध्यप्रदेश(भिंड):- मौ बस स्टैंड पर गंधर्व गुर्जर आरक्षण बैच नंबर 1111 द्वारा किराए को लेकर मानसरोवर बस बस में कंडक्टर सोनू यादव से जो कि यूगियी निवासी हैं गंधर्व सिंह गुर्जर आरक्षक द्वारा बहुत ही अभद्र तरीके से किराए को लेकर दादागिरी की गई और आरक्षक गंधर्व सिंह द्वारा कंडक्टर सोनू यादव को बेइज्जत कर धमकी भी दी गई कि मैं तेरी बसें बंद करा दूंगा तू कनेक्टरी करना भूल जाएगा एवं इस मामले को देखकर बस स्टैंड पर काफी भीड़ इकट्ठी हो गई उस भीड़ में कुछ पत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्ता भी पहुंच गए जब पत्रकारों द्वारा आरक्षक गंधर्व सिंह गुर्जर 1111 से पूछा गया कि आप अभद्र तरीके से क्यों बात कर रहे हो क्या मामला है तो गंधर्व सिंह गुर्जर आरक्षण मौ द्वारा पत्रकारों से भी अभद्र तरीके से बात की जिस पर नगर की पब्लिक एवं समाजसेवी  लोगों को भी उनकी बात बुरी लगी जिसकी शिकायत तत्काल पुलिस अधीक्षक भिण्ड सोशल मीडिया के माध्यम से अवगत कराया एवं पब्लिक द्वारा बनाया हुआ वीडियो ग्रुप में वायरल होने लगा और ज्यादातर लोग आरक्षक पर कार्रवाई करने की मांग सोशल मीडिया के माध्यम से वरिष्ठ अधिकारियों से करने लगे अब देखना यह है कि पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी इस मामले में क्या एक्शन लेंगे एक तरफ मध्य प्रदेश सरकार पत्रकारों की स्पेक्ट की बात करती है एक तरफ बीच बस स्टैंड पर एक आरक्षक द्वारा समाजसेवियों एवं पत्रकारों से अभद्र तरीके से बातचीत खुलेआम दादागिरी का वीडियो वायरल होता है जो प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों केभी संज्ञान में भी है


भिंड रिपोर्टर:- जितेंद्र राजपूत