मध्य प्रदेश(भिंड):- जिले में हो रहे अवैध उत्खनन व परिवहन को लेकर माफियाओ की बल्ले बल्ले होती रही है। लेकिन अब ऐसा नही होगा, जी हा हम बात कर रहे है अवैध तरीके हो रहे रेत उत्खनन व चल रहे परिवहन की, जो भिंड जिले का नाम के साथ - साथ नदियों के वजूद को भी खत्म करती आ रही है। यहां बड़े पैमाने पर रेत का अवैध व्यपार धड़ल्ले से फल फूल रहा है। राजनीतिक रसूक बाले लोग भी माफियाओ से घर बैठे हिस्सा ले रहे। पुलिस चौकियों सहित भिंड के धुरंधर थानों के साथ-साथ कलेक्ट्रेड व पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने से ओवर लोड वाहन जब निकलता है तो दफ्तर में रखा चाय का प्याला🍵 भी धड़ाक से गिर जाता है। लेकिन अब ऐसा नही होगा, शहर में चर्चा के दौरान पता चला है कि नव युवा, तेज तर्रार, द्रढ़ इच्छा शक्ति व प्रखर आत्म विश्वाश रखने वाले पुलिस अधीक्षक श्री नागेंद्र सिंह के आ जाने से माफियाओ में भय देखने को मिलने लगा है। श्री नागेंद्र के आ जाने से अपराधियो धरपकड़ होने लगी है। जनता व पुलिस कप्तान का तालमेल ठीख रहा तो भिंड जिले में बढ़ता अपराध का ग्राफ शून्य हो जायेगा, श्री नागेंद्र सिंह आगामी परीक्षाओं में बची कुची नकल जैसी सामाजिक बुराई को बड़ी सूझबूझ से खत्म करेगे। जिले में वर्षो से नेताओ की सिफारिश से पुलिस दफ्तर में मलाई खा रहे छूट मुट्ठ अधिकारियों को इधर से उधर करने में सहायक होंगे, थानों की खस्ता हाल रवैया में सुधार की संभावना जताई जा रही है। श्री नागेंद्र सिंह के आने पर उन्हें शुभ संकेत रूप में देखा जा रहा।
भिंड ब्यूरो:- पंकज सिरोठिया