भिंड: प्रशासन की बडी कार्यवाही, फूप में भारी मात्रा में नकली दूध, मिलावटी रसगुल्ले एवं अन्य खतरनाक कैमीकल जप्त


मध्यप्रदेश(भिंड):- कलेक्टर श्री छोटेसिंह के निर्देशन में शुद्व के लिए युद्व अभियान में एसडीएम एवं अभिहित अधिकारी खाद्य सुरक्षा श्री ओमनारायण सिंह ने प्रशासन, पुलिस एवं खाद्य विभाग के अमले के साथ फूप में नकली दूध बनाने के कारखाने एवं गोदाम पर छापामार कर भारी मात्रा में नकली दूध, नकली दूध बनाने की सामग्री, मिलावटी रसगुल्ले, पाल्म तेल, माल्टोडेक्सट्रिन पाउडर, हाईड्रोजन, इथनोल, रिफाण्ड तेल, शैम्पू आदि खतरनाक कैमीकल जप्त किए।


एसडीएम एवं अभिहित अधिकारी खाद्य सुरक्षा श्री ओमनारायण सिंह ने प्राप्त सूचना के अनुसार फूप तिराहे से सुरपुरा रोड पर भीतर बने एक दूध कारखाने पर छापामार कार्यवाही की। जहां से भारी मात्रा में नकली दूध, पाल्म, कैमीकल, नकली क्रीम एवं नकली दूध बनाने की सामग्री जप्त की गई। इसी कारखाने का रामनगर फूप स्थित गोदाम पर भी छापा मारा गया। छापे में करीब 4 हजार 500 लीटर नकली दूध, 17 बोरी माल्टोडेक्सट्रिन पाउडर, 18 बोरी दूध पाउडर, हाईड्रोजन के 20 लीटर के 09 केन, 300 लीटर कैमीकल के दो केन, 19 कार्टून रिफाईड, 20 डिब्बे शैम्पू, 03 बोतल इथनोल, 100 प्रतिशत स्प्रिट जप्त किया गया। खाद्य विभाग द्वारा सभी की सैम्पलिंग की कार्यवाही कर लिबोटरी में भेज दी गई है। साथ ही कलेक्टर ने इस मामले में गंभीर होकर कार्यवाही करने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए।


भिंड रिपोर्टर:- प्रदीप राजावत