भिंड: फूप पुलिस को मिली बड़ी सफलता माल सहित आरोपियों को धर दबोचा


मध्यप्रदेश(भिंड):- नवागत पुलिस अधीक्षक नागेन्द्र सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव कंचन तथा अटेर एसडीओपी महेन्द्र कुमार शर्मा के निदेशन में चलाये जा रहे धर पकड़ अभियान के तहत फूप पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है, विगत दिनों पहले गुप्ता ज्वैलसे के ताले तोडक़र अज्ञात चोर सोने चाँदी के जेवरात पार कर रफूचक्कर हो गये थे। सुबह जब चोरी होने की सूचना फरियादी सहित व्यापारियों को लगी तो उन्होंने थाने आकर आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की माँग की, जिस पर फूप पुलिस ने आरोपियों को पकडऩे का आश्वसन दिया था, जिस पर विगत 19 फरवरी को गुप्तचरों की सूचना पर आरोपियों के गिरेवान तक फूप पुलिस पहुँच गई और माल सहित धर दबोचा।


फूप थाना प्रभारी संजय सोनी से मिली जानकारी के अनुसार विगत 4-5 जनवरी की दिरम्यानि रात्रि को गुप्ता ज्जैलर्स फूप के ताले अज्ञात चोरों ने चटकाकर सोने चाँदी सहित लाखों का माल लेकर रफूचक्कर हो गये, जब फरियादी को दुकान से चोरी होने की सूचना मिली तो पुलिस को सूचना दी गई, जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुँचकर छानबीन की तथा फिंगर प्रिंट लेकर आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन व्यापारियों को दिया, और अज्ञात चोरों के खिलाफ अपराध क्रमांक 07/20 धारा 457, 380 एवं अपराध क्रमांक 08/20 धारा 457, 380 तथा अपराध क्रमांक 46/20 धारा 457, 380 के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए मुखबिर सक्रिय किये। तभी विगत दिन 19 फरवरी को मुखबिर की सूचना प्राप्त हुई कि आरोपी भागीरथ पुत्र राजबहादुर जाटव उम्र 22 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 08 फूप, समीर उर्फ शाहिद पुत्र वाकर खान उम्र 24 वष्ज्र्ञ निवासी वार्ड क्रमांक 07 फूप को पकडक़र पुलिसिया अंदाज में पूछताछ की तो आरोपियों ने गुप्ता ज्वैलर्स से संजू भदौरिया एवं दो अन्य के साथ मिलकर चोरी करना स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपियों से साड़ी, चाँदी के जेवरात एवं नगदी का माल जब्त किया एवं शेष दो आरोपी संजू भदौरिया निवासी रामगढ़़ एवं दो अन्य की तलाश प्रारम्भ कर दी है।


चोरों के गिरेवान तक पहुँचनें में सराहनीय कार्य निरीक्षक संजय सोनी एवं एसआई ब्रजमोहन सिंह, एसआई देवीदान, सउनि रघुवीर सिंह, प्रधार आरक्षक हाकिम सिंह, श्रीकृष्ण थापक, अजय कुमार, आरक्षक कमलेश, सोनू तोमर, संजय दुबे, अजय सेंगर का योगदान रहा।


भिंड रिपोर्टर:- प्रदीप राजावत