भिंड जिले के इस गाव में 15 दिन से नहीं है बिजली, दो हफ्ते बाद से है बोर्ड परीक्षाएं


मध्यप्रदेश (भिंड):- दरअसल मामला भिंड जिले के नयागांव थाना अंतर्गत पुरानी गढ़िया गांव का है, जहां ग्रामीणों का आरोप है कि यहां पर  3 ट्रांसफर रखे थे, जो आज एक भी चालू अवस्था में नहीं है और बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है, हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी के परीक्षाएं 2 वह 3 मार्च से हैं जिससे बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है, और दिनचर्या में आने वाले कार्य जो कि बिजली पर ही पूरी तरह आधारित है जैसे पशुओं के लिए चारा पानी की व्यवस्था और ग्रामीण पीने के पानी के लिए परेशान हो रहे हैं दूर से पानी लेकर आते हैं तब गुजारा हो पा रहा है, पानी जो कि नलों से भरा जाता है लाइट नहीं होने के कारण यह सभी कार्य बंद पड़े हैं।


सभी ग्रामीण हो रहे हैं परेशान बिजली विभाग ने अब तक इस ओर नहीं दिया ध्यान, मामला भिंड जिले के नया गांव पंचायत के पुरानी गाढ़िया का है जहां पर एक हजार की आबादी है और सभी ग्रामीण बिजली के बिना परेशान हो रहे हैं, बिजली प्रशासन इस ओर नहीं दे रहा ध्यान, इसी गांव में एक दलित बस्ती है उनका भी आरोप है सभी लोगों के बिल आ रहे हैं लेकिन बिजली 15 दिनों से नहीं आ रही है, ग्रामीणों ने मिलकर भिंड विधायक संजीव सिंह कुशवाह को भी इस समस्या से अवगत कराया, विधायक ने जल्द ही ट्रांसफर रखबाने का भरोसा दिलाया गया है।


भिंड रिपोर्टर:- प्रदीप राजावत