मध्यप्रदेश(भिंड):- गोहद- देवनारायण भक्त मंडल गोहद द्वारा गुर्जर आराध्य श्री देवनारायण भगवान का द्वितीय चल समारोह दिनांक 20 फरवरी 2020 को समय प्रातः 10:00 बजे से रेलवे स्टेशन वीआईपी सिटी गोहद चौराहा से गोलंबर तिराहा गंज बाजार पुराना बस स्टैंड सदर बाजार होते हुए नए बस स्टैंड पर पहुंचकर जेल रोड गुर्जर भवन पर समापन होगा जिसमें संत शिरोमणि श्री हरि गिरि जी महाराज की पावन प्रेरणा एवं आशीर्वाद से संत श्री शीतल दास जी महाराज के सानिध्य में भगवान श्री देवनारायण का भव्य द्वितीय चल समारोह निकाला जाएगा जिसमें समस्त गोहद विधानसभा के अलावा ग्वालियर भिंड मुरैना दतिया धौलपुर सहित कई जगहों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचेंगे चल समारोह का संचालन जिन मार्गों से होगा उन सभी मार्गों में सर्व समाजों द्वारा जगह-जगह जुलूस का स्वागत किया जाएगा इसमें गोहद की सभी साधर्मी जन बड़ी संख्या में भाग लेंगे साथ ही अन्य संतों को भी कार्यक्रम में आमंत्रित किया जाएगा कार्यक्रम देवनारायण भक्त मंडल द्वारा आयोजित किया जा रहा है इसमें सभी साधर्मीजनों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचने के लिए मंडल द्वारा अपील की गई है यह समस्त जानकारी मंडल के कार्यकर्ताओं द्वारा प्रेस वार्ता के दौरान दी गई।
भिंड रिपोर्टर:- देवेंद्र जैन