भिंड: गोहद स्टेशन बहुचर्चित मां बेटे हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा


मध्यप्रदेश(भिंड):- भिंड में पुलिस अधीक्षक नागेंद्र सिंह के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव कंचन एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मेहगांव वीरेंद्र तोमर के मार्गदर्शन में थाना गोरमी व गोहद चौराहे पुलिस की संयुक्त टीम ने अंधे कत्ल का खुलासा कर 10हजार के इनामी आरोपी को गिरफ्तार किया। दिनांक 9 /02/20 को गौहद चौराहे क्षेत्र के अंतर्गत रेलवे स्टेशन के पास अज्ञात महिला वह लड़के का शव मिलने से सनसनी फैल गई थी।  उक्त संबंध में कोटवार भारत सिंह रेलवे स्टेशन गोहद चौराहे पर देहाती अपराध क्रमांक जीरो बटा 20 धारा 302 के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना में पाया गया मृतका अज्ञात महिला वह लड़के की शिनाख्त संध्या पति अशोक जाटव व उसके पुत्र आर्यन उर्फ पप्पू पुत्र अशोक जाटव निवासी कपासी का पूरा थाना गोरमी के रूम में हुई। उक्त संबंध में थाना गोरमी गुम इंसान क्रमांक 01 /20 पंजीबद्ध कर जांच में था, गोहद चौराहे पर विवेचना के दौरान प्रथम दृष्टया घटनास्थल थाना गोरमी का होने से थाना गोरमी पर असल अपराध क्रमांक 25/ 20 धारा 302 तहत का अज्ञात आरोपी के विरुद्ध कायम कर विवेचना में लिया गया दौरान विवेचना के बड़े लड़के अभिषेक द्वारा बताया गया की सीताराम की लावन का रवि कभी-कभी मां संध्या से छिपकर मिलता है तथा मृतिका की चचेरी बहन रूबी द्वारा बताया गया कि कुछ दिन पूर्व मृतिका मुझसे भूटानी और अरविंद के साथ भागने की कह रही थी आधार पर दोनों संदेश अखबार व भूटानी और अरविंद सकवार से पूछताछ की तो उसने बताया कि भूटानी और अरविंद के अवैध संबंध थे ।संध्या भूटानी और अरविंद के साथ रहना चाहती थी परंतु भूटानी और अरविंद उसे अपने साथ नहीं रखना चाहता था इस कारण दिनांक 8/0 2/20 को भूटानी और अरविंद ने सडयंत्र रच संध्या रवि के माध्यम से गुजरात ले जाने की कहकर बुलवाकर रवि के माध्यम से उसकी वह आर्यन की हत्या करवा दी। घटना के वक्त कट्टा वह चाकू को पुलिस द्वारा बरामद किया जा चुका है। भिंड पुलिस अधीक्षक द्वारा हत्या के अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध 10हजार का इनाम घोषित किया गया था।


भिंड रिपोर्टर:- प्रदीप राजावत