मध्य प्रदेश(भिंड):- जिला भिंड में ट्रैफिक पुलिस के द्वारा इन दिनों शहर में सघन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। परेड चौराहा से लेकर गोल मार्केट तक सडक़ पर हाथ ठेला लगाकर आवागमन को बाधित करने वालों के ठेले बालों को हटाया गया।
सडक़ पर बिना पार्केकिंग के खड़े हुए वाहनों के चालान काटे गये ट्रैफिक प्रभारी आदित्य मिश्रा से मिली जानकारी के अनुसार आज परेड चौराहा से लेकर गोल मार्केट एवं बतासा बाजार तक सडक़ पर दोनों तरफ हाथ लगाकर आवागमन को बाधित करने वाले अतिक्रमण को हटाया, तथा सडक़ पर बिना पार्किंग के खड़े करने वाले चालकों की वाइक व फॉरवीलर के चालान काटकर सख्त लहेजे में हिदायत दी कि भविष्य में यदि बिना पार्किंग के अपने वाहन खड़े किये तो आप सभी के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई की जायेगी। हाथ ठेले वालों को भी समझाया कि आप लोक होकर जोन में ही अपने ठेले लगा लें, अन्यथा आप सभी के विरूद्ध भी कार्रवाई की जायेगी।
भिंड रिपोर्टर:- प्रदीप राजावत