भिंड: अखिल भारतीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट में देहरादून टीम रही विजेता


दबोह में बनेगा स्टेडियम एवं लहार स्टेडियम में बनेगा रनिंग ट्रेक पानी की समस्या से निजात पाने के लिए होंगे दो बोर - जीतू पटबारी


मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ इफको के डायरेक्टर डॉ अमित प्रताप सिंह ने किया आभार व्यक्त


मध्यप्रदेश(भिंड):- जिला भिंड की तहसील लहार के इंदिरा गांधी स्टेडियम में आयोजित अखिल भारतीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन स्वर्गीय मथुरा सिंह समिति के द्वारा किया जा रहा है जिसमें आज छत्तीसगढ़ पुलिस और साइन गुजरात के बीच पहला सेमीफाइनल हुआ जिसमें साईं गुजरात ने छत्तीसगढ़ पुलिस को 25-22 ,25-21 ,23-25 एवं 25-22 से पराजित  कर फाइनल में जगह बनाई इसके बाद दूसरा सेमीफाइनल गुड़गांव देहरादून टीमों के बीच में हुआ जिसमें देहरादून ने गुड़गांव को 25- 21, 22- 25 ,25- 17 वा 25 -23 से पराजित कर फाइनल में जगह बनाई आज का फाइनल का मुकाबला साईं गुजरात और देहरादून के बीच में संपन्न हुआ जिसमे देहरादून ने सांई गुजरात को 21 -25,25-23 और17-25 से कांटे की टक्कर में हराया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में  माननीय जीतू पटवारी जी उच्च शिक्षा खेल एवं युवा कल्याण मंत्री मध्य प्रदेश शासन व कार्यक्रम की अध्यक्षता माननीय डॉक्टर गोविंद सिंह जी सहकारिता एवं सामान्य प्रशासन मंत्री मध्यप्रदेश शासन विशिष्ट अतिथि के रुप में माननीय श्री घनश्याम सिंह जी विधायक सेवड़ा माननीय श्री कुणाल चौधरी जी विधायक कालापीपल  की उपस्थिति में संपन्न हुआ समिति के आयोजक डॉ अमित प्रताप सिंह डायरेक्टर इफको मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ समिति के आयोजक उदय प्रताप सिंह जी प्रशासक जिला सहकारी केंद्रीय बैंक भिंड के साथ मुख्य अतिथियों से स्वर्गीय मथुरा सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर मैच को प्रारंभ कराया इसके पश्चात आयोजक एवं संरक्षक के द्वारा पधारे सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों के द्वारा टीम का परिचय कराया एवं स्वयं मुख्य अतिथि माननीय जीतू पटवारी जी एवं कुणाल चौधरी  व अमित प्रताप सिंह के द्वारा  वॉलीबॉल  को खेल कर  मैच का शुभारंभ कराया स्वर्गीय मथुरा सिंह फाउंडेशन समिति के द्वारा मुख्य अतिथि एवं उपस्थित सभी विशिष्ट अतिथियों को प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया  विजेता टीम देहरादून को मुख्य अतिथि के द्वारा 41000 रुपये नगद और ट्राफी देकर सम्मानित किया गया औऱ उप विजेता टीम सांई गुजरात को 31000 रुपये नगद व ट्राफी देकर सम्मानित किया गया आज के फाइनल मैच में प्रमुख रूप से श्री रामजी लाल शर्मा रिटायर्ड आईजी चेयरमैन मध्यप्रदेश वॉलीबॉल एसोसिएशन, हरि सिंह चौहान जी सचिव मध्यप्रदेश  बॉलीवाल एसोसिएशन महाराज सिंह उपाध्यक्ष जिला पंचायत भिण्ड राहुल राय जी  उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी महासचिव, छोटे सिंह जी कलेक्टर भिंड गोपाल सिंह राजावत अध्यक्ष जनपद पंचायत रौन, छक्कू लाल वर्मा जी अध्यक्ष नगर पंचायत लहार शिव मोहन सिंह जी अध्यक्ष नगर पंचायत में मिहोना, उत्तम सिंह जी अध्यक्ष जनपद पंचायत लहार नरेश सिंह चौहान एडवोकेट उपाध्यक्ष नगर पंचायत लहार रामेन्द्र सिंह जी अध्यक्ष ग्रामीण बचत बैंक वैसपुरा, भारतीय बॉलीबाल टूर्नामेंट में प्रमुख भूमिका थाना प्रभारी लहार श्री दिलीप सिंह यादव जी व समिति सदस्यों में मुसर्रत खान, प्रशान्त त्रिपाठी (पिन्टू), बृजपाल सिंह, रिंकी अग्रवाल, संतोष गुर्जर जानकी नंदन समाधिया, जितेन्द्र सिंह, कल्याण पहलवान व आदिल खान, अनिल शर्मा,शैलेन्द्र, विशाल, प्रियांशु, धारा सिंह, गौरव, प्रिन्स मिश्रा, गोपाल और बीरेंद्र आदि ने टूर्नामेंट ब्यबस्था में अपनी अहम भूमिका निभाई। मैच का आँखों देखा हाल पर कॉमेंट्री के लिये श्री रमाशंकर पांडेय (दददू) जी ने अहम भूमिका निभाई व मैच रेफरी के रूप में श्री पी.एन. ठाकुर, मध्यप्रदेश रेफरी बोर्ड चेयरमैन ग्वालियर, श्री नरेन्द्र तिवारी ग्वालियर, श्री विकास भाटिया, इन्दोर, श्री छतर सिंह तोमर मुरैना,उपदेश सिह तोमर मुरैना और श्री आदित्य बबेले दतिया, ये सभी नेशनल रेफरी है इन सभी की उपस्थिति में सभी लीग मैच संम्पन्न हुये।


बिशेष भोज की मंत्री जी ने की जमकर तारीफ
मंत्री जीतू पटबारी,बिधायक कुणाल चौधरी,लहार की शान डॉक्टर गोविंद सिंह, सेबड़ा बिधायक कुँवर घनश्याम सिंह,युवा नेता अनिरुद्ध सिंह,युवा नेता राहुल भदौरिया आदि लोगो का आज कार्यक्रम के दौरान बिशेष भोज ब्लॉक् अध्यक्ष देवेंद्र त्रिपाठी के यहां रखा गया था जिसकी माननीय मंत्री जीतू पटबारी एबम माननीय मंत्री डॉक्टर गोविंद सिंह ने जमकर तारीफ की मंत्री जीतू पटबारी ने ब्लॉक अध्यक्ष देवेंद्र त्रिपाठी जी से कहा कि जब भी लहार दौरा होगा खाना आपके यहाँ ही खाऊंगा।


शासकीय महाविद्यालय में हुआ युवा संवाद
युवा सम्बाद में मंत्री जीतू पटबारी ने छात्रों से पूंछा की बताओ कोंन बिधायक बनेगा तो छात्र चुप रहे पर एक छात्रा ने कहा कि हम बिधायक बनेंगे जिसकी जीतू पटबारी ने तारीफ की ओर कहा कि अपने विचार भले कोई भी हो सबके सामने खुलकर बोलने की बात कही।


भिंड रिपोर्टर:- मोनू उपाध्याय