भिंड: अखिल भारतीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट का हुआ शुभारंभ


मध्य प्रदेश(भिंड):- जिला भिंड में माननीय मंत्री डॉक्टर गोविंद सिंह के पिता स्वर्गीय मथुरा सिंह स्मृति में इंदिरा गांधी स्टेडियम लहार में अखिल भारतीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ आज के मुख्य अतिथि नवागत पुलिस अधीक्षक भिंड नागेंद्र सिंह एवं टूर्नामेंट के संरक्षक डॉ अमित प्रताप सिंह डायरेक्टर इफको मध्य प्रदेश व छत्तीसगढ़ और आयोजक उदय प्रताप सिंह सेंगर (राजाबाबू) प्रशासक जिला सहकारी केंद्रीय बैंक भिंड व एसडीओपी पुलिस लहार दिनेश वैस एबम थाना प्रभारी दिलीप सिंह यादव की उपस्थिति में बॉलीबाल का फीता काटकर व पुलिस अधीक्षक भिण्ड द्वारा स्वम बॉलीबाल की सर्विस देकर किया गया। मैच प्रारंभ होने से पूर्व मुख्य अतिथि के द्वारा स्वर्गीय मथुरा सिंह के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित किया गया। इसके पश्चात आयोजन समिति द्वारा पधारे हुए सभी मुख्य अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया आयोजन समिति के द्वारा लहार क्षेत्र से आए सभी पुराने एवं बुजुर्ग खिलाड़ियों का माल्यार्पण कर उनका भी स्वागत किया गया टूर्नामेंट का पहला मैच परबत बाड़ा मुंबई और यूथ हॉस्टल देहरादून के बीच में हुआ जिसमें बेस्ट ऑफ थ्री सेट में लगातार दोनों सेट यूथ हॉस्टल देहरादून के द्वारा 25 -22 और 25-16 से पहला लीग मैच मुंबई से जीता इसके बाद दूसरा लीग मैच एम.आर.दिल्ली और स्टील प्लांट भिलाई के बीच मे हुआ जिसमें भिलाई ने दिल्ली को 26-24,18-25 और 15-10 से दूसरा लीग मैच भिलाई ने जीता औऱ आज का तीसरा और अंतिम लीग मैच जाट रेजीमेंट बरेली और एल.पी.एल.गुड़गांव के बीच हुआ जिसमे पहले सेट में गुड़गांव ने बरेली को 25-19 से व दूसरे सेट में 35-33 में बहुत ही संघर्ष के साथ बरेली को हरा दिया अखिल भारतीय बॉलीबाल टूर्नामेंट में प्रमुख भूमिका थाना प्रभारी लहार दिलीप सिंह यादव जी व समिति सदस्यों में मुसर्रत खान, प्रशान्त त्रिपाठी (पिन्टू), बृजपाल सिंह, रिंकी अग्रवाल, संतोष गुर्जर जानकी नंदन समाधिया, जितेन्द्र सिंह, मोनू उपाध्याय,कल्याण पहलवान व आदिल खान, अनिल शर्मा,शैलेन्द्र, विशाल, प्रियांशु, धारा सिंह, गौरव, प्रिन्स मिश्रा, गोपाल और बीरेंद्र आदि ने टूर्नामेंट ब्यबस्था में अपनी अहम भूमिका निभाई। मैच का आँखों देखा हाल पर कॉमेंट्री के लिये रमाशंकर पांडेय (दददू) जी ने अहम भूमिका निभाई व मैच रेफरी के रूप में पी.एन. ठाकुर,मध्यप्रदेश रेफरी बोर्ड चेयरमैन ग्वालियर, नरेन्द्र तिवारी ग्वालियर, विकास भाटिया, इन्दोर, छतर सिंह तोमर मुरैना,उपदेश सिह तोमर मुरैना और आदित्य बबेले दतिया ,ये सभी नेशनल रेफरी है इन सभी की उपस्थिति में आज के सभी लीग मैच संम्पन्न हुये ।


रिपोर्टर:- मोनू उपाध्याय