बरेली: शाही नगर पंचायत में दो करोड़ के घोटाले की जांच शुरु, एसडीएम मीरगंज करेंगे जांच


उत्तर प्रदेश(बरेली):- शाही नगर पंचायत में दो करोड़ का घोटाला हालांकि कमिश्नर की समीक्षा में भी पकड़ा गया था लेकिन अब एक शिकायत पर शासन से निर्देश आने के बाद इसकी जिला प्रशासन ने जांच शुरू कराई है। एसडीएम मीरगंज को इस घोटाले की जांच कर तीन दिन के अंदर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया है। शाही नगर पंचायत के खिलाफ शासन में शिकायत की गई थी कि 14वें वित्त आयोग और राज्य वित्त आयोग की धन राशि हड़पने के लिए बड़े पैमाने पर हेरा फेरी की गई है। शिकायत में कहा गया था कि इस रकम को जनहित के लिए होना चाहिए था जबकि धनराशि को खर्च दिखा दिया गया है आरोप था कि ज्यादातर काम कागजों पर दिखा कर रकम हड़प ली गई है। शासन से निर्देश आने के बाद एडीएम प्रशासन बीके सिंह ने मामले की जांच शुरु कराते हुए एसडीएम मीरगंज से रिपोर्ट मांगी है। सूत्रों के मुताबिक शाही नगर पंचायत में बने सामान की खरीद में बड़े पैमाने पर घपले किए गए है। अगर ठीक से जांच हुई तो बड़ा घोटाला सामने आएगा।।


बरेली ब्यूरो:- कपिल यादव