बरेली: पुष्टाहार कुपोषण को दूर करने में होता है सहायक


उत्तर प्रदेश(बरेली):- बाल विकास परियोजना विभाग ने गोष्ठी करके सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी। गोष्टी में शामिल कार्यकत्री, प्रधान और अधिकारियों ने कुपोषण को मिटाने का संकल्प लिया। आंगनवाड़ी केंद्रों पर शुरू हुई अनुपूरक पोषाहार की नई रेसिपी बताई। गर्भवती महिला को दिन में तीन बार पौष्टिक आहार लेने पर जोर दिया। बाल विकास परियोजना विभाग की एक दिवसीय गोष्ठी का शुभारंभ क्यारा की सीडीपीओ प्रतिमा सिंह ने किया।उन्होंने कहा पोषण को मिटाने की दिशा में काम किया जा रहा है। आंगनवाड़ी केंद्रों पर स्कूल न जाने वाली किशोरी बालिकाओं को पुष्टाहार उपलब्ध करा रही है। महिलाओं को मातृत्व वंदन योजना भी सरकार चला रही है।कार्यकत्रियों और सहायिकाये इन योजनाओं को अधिक से अधिक लाभ ग्रामीणों को पहुंचाएं। सीएससी से आए डॉक्टर ने कहा बच्चों और गर्भवती महिलाओं का समय पर टीकाकरण कराया जाना बेहद जरूरी है। इसमें कोताही न बरतें गर्भवती महिलाएं सेहत के प्रति सचेत रहें और दिन में तीन बार पौष्टिक भोजन खाए। मां स्वस्थ रहेगी तो बच्चा भी स्वस्थ होगा। ब्लाक प्रमुख पति सत्येंद्र यादव ने कुपोषण के कारण उसको दूर करने के उपाय बताएं। सीडीपीओ इंदिरा परिमार ने हॉट कुक फूड योजना, पोषण अभियान, बचपन, ममता एवं लाडली दिवस आयोजित करने के उद्देश बताएं। उन्होंने प्रधानमंत्री मातृत्व वंदन योजना, किशोरी बालिका योजना की जानकारी दी। गोष्टी में एडीओ पंचायत छत्रपाल गंगवार, पोषण सखी रजनी गंगवार सहित आंगनवाडी कार्यकत्री ग्राम प्रधान मौजूद रहे।।


बरेली ब्यूरो:- कपिल यादव