उत्तर प्रदेश(बरेली):- चौराहों पर बेचने वालो से लेकर रेहड़ी और फड़ लगाकर आजीविका कमाने वालों के लिए राहत भरी खबर है। नगर पंचायत प्रशासन ने उन्हें जगह मुहैया करवाने के लिए कयावद शुरू कर रहा है। कस्वे मे सालों बाद अतिक्रमण हटाओ अभियान चला था लेकिन फिलहाल इस अभियान पर अभी ब्रेक लगा हुआ है जिस कारण फिर से अतिक्रमण का हाल पुराने की तरह हो रहा है लेकिन दूसरी तरफ कस्बे में सड़क किनारे फड़ व ठेला लगाकर कई फल विक्रेता व अन्य दैनिक आवश्यकता की वस्तुएं बेचकर गुजारा करते थे। विगत लगभग एक सप्ताह पूर्व नगर में चलाए गए अतिक्रमण हटाओ अभियान में सभी फड़ विक्रेताओं के फड़ व ठेले आदि हटा दिए गए। जिससे उनके सामने रोजी रोटी का संकट उत्पन्न हो गया। फड़ विक्रेता अपनी समस्या को लेकर क्षेत्रीय विधायक डीसी वर्मा व जिला उपाध्यक्ष एवं विधायक प्रतिनिधि संजय चौहान से मिले थे। विधायक ने एसडीएम मीरगंज राजेश चन्द्र को नियम अनुसार समस्या के समाधान हेतु कार्यवाही करने को कहा। विधायक प्रतिनिधि संजय चौहान ने एसडीएम से कहा कि सड़क किनारे पटरी पर दायरा तय करके इस सीमा रेखा के अंदर फड़ विक्रेताओं को जगह आवंटित कर दी जाए ताकि सड़क पर जाम भी न लग सके और इनकी रोजी रोटी की समस्या का भी समाधान हो सके। एसडीएम को उनका यह सुझाव पसंद आया और उन्होंने कहा कि जल्द ही सड़क किनारे दायरा तय करके फड़ विक्रेताओं को जगह आवंटित करायी जाएगी। एसडीएम मीरगंज राजेश चंद्र ने बताया कि नगर पंचायत के द्वारा शीघ्र ही सड़क पर दायरा तय करके फड़ विक्रेताओं का पंजीकरण कराया जाएगा और उन्हें फड़ लगाने हेतु जगह आवंटित की जाएगी। इससे नियमानुसार मासिक शुल्क वसूला जाएगा जिससे नगर पंचायत की आय भी बढ़ेगी और फड़ विक्रेताओं की समस्या का भी समाधान हो सकेगा साथ ही मुख्य मार्ग पर लगने वाले जाम से भी लोगों को राहत मिलेगी।।
बरेली ब्यूरो:- कपिल यादव