बरेली: एसडीएम ने किया चिटौली स्कूल व पंचायत भवन का निरीक्षण


बरेली:- जिला बरेली में उपजिलाधिकारी ने गांव चिटौली स्थित मॉडल प्राइमरी विद्यालय का औचक निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए। गुरुवार की सुबह करीब साढ़े दस बजे उपजिलाधिकारी राजेश चंद्र ने गांव चिटौली स्थित मॉडल प्राइमरी विद्यालय के साथ ही आंगनवाड़ी केंद्र व पंचायत भवन का निरीक्षण किया। उन्होंने विद्यालय के समस्त अध्यापकों व शिक्षामित्रों को शिक्षा की गुणवत्ता पर जोर व गांव में भ्रमणकर छात्र-छात्राओं की संख्या बढ़ाने पर जोर देने को कहा। उन्होंने विद्यालय में बेहतर सफाई व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए। इस दौरान विद्यालय में उन्होंने कायाकल्प के अंतर्गत कार्यों को जेई आरईएस से फोन पर शुरू कराने के निर्देश दिए। एसडीएम ने शिक्षण कक्ष में परीक्षा दे रहे बच्चों से भी पूछताछ की। उसके बाद आंगनवाड़ी केंद्र, उप स्वास्थ्य केंद्र और पंचायत भवन का निरीक्षण किया। इस दौरान आंगनबाड़ी कार्यकत्री से बच्चों को दिया जाने वाला कुक फूड के बारे में जानकारी ली और बच्चों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के समय उप स्वास्थ्य केंद्र बंद मिला। फिर गांव में जाकर पंचायत भवन को देखा तो उसमें एक कमरे में धान पड़े हुए थे। उन्होंने प्रधान से पंचायत भवन खाली कराने का निर्देश दिया। निरीक्षण के समय ग्राम प्रधान नरेश चंद्र व स्कूल के समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं व शिक्षामित्र मौजूद रहे।।


बरेली ब्यूरो:- कपिल यादव