बरेली: एसडीएम ने कस्तूरबा विद्यालय का किया निरीक्षण


उत्तर प्रदेश(बरेली):- गुरुवार की सुबह एसडीएम ने चिटौली गांव में स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने विद्यालय की व्यवस्थाओं को परखा। हालांकि उन्हें सब कुछ ठीक ठाक मिला। उन्होंने शौचालय के6 टूटे पड़े खिड़की दरवाजे ठीक कराने के निर्देश दिए। एसडीएम राजेश चंद्र ने गुरुवार की सुबह चिटौली मे स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने उपस्थिति पंजिका देखी। वार्डन मीनाक्षी त्रिपाठी सहित शिक्षिकाये उपस्थित मिली। एसडीएम ने विद्यालय की साफ सफाई व्यवस्था व रसोईघर में बन रहे खाने की गुणवत्ता को भी परखा। इसके बाद छात्राओं के आवासों की व्यवस्था को भी देखा और पंजीकृत छात्राओं सौ छात्राओं में 81 उपस्थित मिली। इसके अलावा विद्यालय में पेयजल, भवन व्यवस्था के साथ पुस्तकालय, मनोरंजन के लिए रखा टीवी सेट आदि सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त मिलीं। इस दौरान एसडीएम ने छात्राओं से पढ़ाई को लेकर भी प्रश्न पूछे। छात्राओं ने संतोषजनक जवाब दिए। अंत में वार्डन ने स्कूल के रास्ता निर्माण व बिजली के तारों को हटवाने के लिये कहा। एसडीएम ने बिजली विभाग के अधिकारियों को तारों को हटाने के निर्देश दिए है।।


बरेली ब्यूरो:- कपिल यादव