बरेली: भाजपा युवा मोर्चा ने सीएए के समर्थन में लगाया मिस्ड काल कैंप


बरेली:- सीएए के समर्थन में भाजपा युवा मोर्चा की शहर इकाई ने किला पर शिविर लगाकर सीएए के समर्थन में लोगों से मिस्डकॉल कराई। जहां तमाम लोगों ने पहुंचकर मिस्ड कॉल कर समर्थन दिया। सोमवार को भाजपा युवा मोर्चा की तरफ से किला रोड सत्यप्रकाश पार्क के सामने सीएए के समर्थन में कैम्प लगाया गया कैम्प मे सीएए समर्थन के लिए 8866288662 नम्बर डायल करवाया व केंद्र सरकार पर की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी से संबंधित पंपलेट बांटे। कैम्प मे प्रदेश महामंत्री पूरनलाल लोधी, जिलाअध्यक्ष पवन शर्मा, महानगर अध्यक्ष डा केएम अरोड़ा, क्षेत्रीय मंत्री उमेश कठेरिया, युवा मोर्चा महामंत्री गौरव गुप्ता, युवा मोर्चा महानगर अध्यक्ष सुधांशु सक्सेना, उपसभापति छंगामल मौर्य, राजीव साहनी, सुशील सक्सेना, ज्ञान प्रकाश लोधी, संजीव सिंह, राजकुमार श्रीवास्तव, सुरजीत सिंह, मीडिया प्रभारी ललित मोहन मल्होत्रा मौजूद रहे।।


बरेली ब्यूरो :- कपिल यादव