बलिया: संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान एक मार्च से 31 मार्च तक


जिलाधिकारी महोदय के अध्यक्षता में जिला टास्क फोर्स की बैठक हुई संपन्न


उत्तर प्रदेश(बलिया):- जिले में संचारी रोग नियंत्रण अभियान 1 मार्च से 31 मार्च 2020 तक चलाया जाएगा। जिसमे 16 मार्च से 30 मार्च तक दस्तक अभियान भी शामिल है। जिलाधिकारी श्री हरि प्रताप शाही ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी का यह महत्वपूर्ण अभियान है।जिसमे हर विभाग का सहयोग  अति महत्पूर्ण है।इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नही होगी।नोडल अधिकारी डा0 जे0आर0 तिवारी ने बताया कि संचारी रोग जैसे डेंगू, मलेरिया, चिकनापोक्स, फ़ाईलेरिया, कालाजार आदि के नियंत्रण हेतु अभियान की तैयारी पूरी कर ली गई हैं। विभिन्न विभागों के बीच आपसी समन्वय स्थापित कर कार्ययोजना तैयार कर ली गई है।


कार्यवाहक जिला मलेरिया अधिकारी नीलोत्पल कुमार ने बताया कि अभियान में साफ सफाई, कचरा निस्तारण, जलभराव रोकने तथा शुद्ध पेयजल उपलब्धता पर विशेष जोर दिया जाएगा। जनपद तथा ब्लॉक स्तर पर समन्वय समितियों का गठन कर नियमित अंतराल पर विभिन्न विभागों द्वारा किए गए कार्य निष्पादन तथा जनपद में संचारी रोग की स्थिति की समीक्षा हेतु समितियों की बैठक की जाएगी ताकि अभियान को सफल बनाया जा सके।


इस अभियान के सफल संचालन के लिए जनपद स्तर पर ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों का प्रशिक्षण जिला मलेरिया अधिकारी के कार्यालय  पर  आज  ही (27फरवरी) को सम्पन हुआ है। उक्त प्रशिक्षित अधिकारी ब्लॉक और ग्राम स्तर पर अधिकारियों और प्रधानों को संचारी रोगां के रोकथाम के लिए जागरूक करेगें।इस बैठक में अपर जिला अधिकारी,कार्यवाहक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर हरि नंदन प्रसाद,सभी अपर मुख्य चिकिसाधिकारी, सभी सहयोगी विभागों के अधिकारी, अधीक्षक/प्रभारी चिकिसाधिकारी, बी पी एम, बी सी पी एम आदि उपस्थिति रहे।



बलिया ब्यूरो:- राणा प्रताप सिंह