बलिया: पुलिस द्वारा 03 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, मैजिक वाहन से 50 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद


उत्तर प्रदेश(बलिया):- पुलिस अधीक्षक बलिया द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान में प्रभारी निरीक्षक ज्ञानेश्वर मिश्रा थाना नरही मय हमराह उ0नि0 राधेश्याम तिवारी थाना नरही मय हमराह के रात्रि गश्त चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति हेतु कोटवा नरायणपुर तिराहा पर कनुवानी रोड़ पर मौजूद थे कि एक मैजिक वाहन कनुवानी रोड़ से आता दिखाइ पड़ा मैजिक चालक पुलिस वाहन को देखकर रोककर मोड़ने लगा तथा भागना चाहा जिसे शक होने पर घेरकर पकड लिया गया। पकड़े गये व्यक्तियों ने अपना नाम राजू चौहान पुत्र रंगीला चौहान निवासी कोटवानरायनपुर थाना नरही जनपद बलिया बताया , तथा चालक के बगल में बैठे व्यक्ति ने अपना नाम ईश्वर गुप्ता पुत्र घनश्याम गुप्ता निवासी मनिया मिर्जाबाद थाना भांवरकोल जनपद गाजीपुर बताया तथा मैजिक के अन्दर बैठे व्यक्ति ने अपना नाम सुरेश प्रसाद पुत्र अर्जुन प्रसाद निवासी कोटवानरायणपुर थाना नरही बताया । भागने का कारण पूछने पर बताये कि गाडी में अवैध शराब है । गाडी की तलाशी ली गयी तो 50 पेटी अवैध शराब BOMBAY SPECIAL WHISKY 180 ML बरामद हुआ।  कड़ाई से पूछने पर बताये कि शराब मालिक ईश्वर गुप्ता हैं, जो गाजीपुर से शराब का व्यवसाय करते हैं । बिहार में शराब बन्दी है इसलिए मध्य प्रदेश की लेबिल लगाकर अंग्रेजी शराब के रुप में बेचने के लिए मैजिक गाडी पर लादकर कोटवा नारायणपुर गंगा घाट पर ले आ रहे थे। वहां से नाव पर लादकर बक्सर बिहार शराब मालिक ईश्वर गुप्ता ले जाते कि पकड गये । इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।


बलिया ब्यूरो:- राणा प्रताप सिंह