बलिया: बीजेपी विधायक ने अपने ही सरकार के केंद्रीय मंत्री पर साधा निशाना


बलिया:- उत्तर प्रदेश बलिया जनपद में अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले बयान वीर बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह ने अपने पार्टी के दिग्गज नेता और केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को लताड़ा। दरअसल अपने बैरिया क्षेत्र में सालो से जर्जर हो चुकी NH31 के मामले पर कहा मैं बिल्कुल स्पष्ठ रूप से कह रहा हूँ मैं बिल्कुल दुखी हूं कि गडकरी जी जैसा महान नेता भी बलिया के धरती पर आ कर के और असत्य घोसड़ा कर के हम सबको कष्ट में डाला है। पांच वर्षों से मेरी लाखो जनता संकट में है। कहा मैं तो इस बार निर्णय लिया हूं की यदि मार्च में मार्च तक NH31 का काम प्रारम्भ नही हुआ तो मैं होली के एक दिन पहले से ही उपवास रहूंगा और प्राश्चित करूँगा। कार्य प्रारंभ न होने पर जब स्तीफा देने की बात कही गयी तो कहा स्तीफा तो नही दूंगा क्योंकि जनता जो बनाई है उसका कुछ काम करूंगा। बल्कि प्राश्चित कर के NHI के अधिकारियों और NHI के मुखिया को सन्देश देने का काम करूंगा कि बलिया के प्रति जो आप का चिंतन है वो न्याय पूर्ण नही है। आप को बताते चलें कि बलिया में जर्जर NH31 का मामला काफी साल पुराना है जिसके निर्माण के लिए अक्सर क्षेत्र के लोग आंदोलन और चक्का जाम कर विरोध जताते है। जिसे दुरुस्त कराने और 4 लाइन हाईवे बनाने के लिए बीजेपी केंद्र के प्रथम कार्यकाल के दौरान केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकती ने बलिया में नारियल फोड़ कर 4 लाइन हाईवे बनाने की घोषणा की थी जिसके बाद न तो बलिया में 4 लाइन हाईवे बनी और ना ही जर्जर हो चुकी बलिया से बिहार को जोड़ने वाली NH31 का निर्माण किया गया। जिसे लेकर बीजेपी के बैरिया विधायक ने दुख जताया।


बलिया ब्यूरो:- राणा प्रताप सिंह