बलिया: अज्ञात कारणों से लगी आग, आग ने मचाई भारी तबाही, दर्जनों झोपड़िया जलकर हुई राख


बलिया:- जनपद बलिया के ग्रामसभा सारंगपुर के बींद बस्ती में बीती शाम को अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गयी। आग ने इस कदर तांडव मचाई की दर्जनों झोपड़िया को आपने आगोस में लिया। जहाँ सब कुछ जलकर खाक हो गया। हालांकि ग्रामीणों के सूचना पर मौके पर पहुँची फायर ब्रिगेड की टीम ने काफी प्रयास करने के बाद आग पर काबू पाया।


बलिया जनपद के बांसडीह कोतवाली थाना क्षेत्र के सारंगपुर गाँव मे अज्ञात कारणों से लगी आग का तांडव ने दिल को दहला देने वाली घटना है। जिसकी लाइव वीडियो कैमरे में कैद हो गयी। देर शाम लगी आग ने दर्जनों आशियानो को राख में तब्दील कर दिया। जहाँ एक दर्जन से अधिक झोपड़िया सहित लाखो का सामान सामान जलकर पूरी तरह से राख हो गया।


सूचना पर पहुंचे बांसडीह तहसील के तहसीलदार ने बताया कि शाम को करीब 6-7 बजे सूचना मिली कि सारंगपुर में आग लगी है तो तत्काल दमकल और बांसडीह कोतवाली पुलिस को मौके पर भेजा गया है और मैं भी मौके पर पहुंचा। आग बुझाने के बाद पता चला कि लगभग एक दर्जन परिवार की झोपड़िया जल चुकी है। तहसीलदार ने बताया कि पीड़ित परिवारों को ऐतिहातन ठंड के कारण कम्बल वितरण किया गया साथ ही एसडीएम के निर्देश पर कोटेदार से बात कर बना बनाया खाना भी मुहैया कराया गया कहा और जो भी राजकीय सहायता है वो भी देने की प्रक्रिया है जिसे लेखपाल से सर्वे कराया जाएगा।


बलिया ब्यूरो:- राणा प्रताप सिंह