बच्चों में नैतिक मूल्यों की समझ को विकसित करें


इटावा:- मानव संसाधन एवं विकास मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर राष्ट्रीय एकीकृत शिक्षक सेवारत प्रशिक्षण निष्ठा में डायट  प्राचार्य/ उप शिक्षा निदेशक श्री एस. पी. यादव जी के  द्वारा बीआरसी जसवंतनगर पर निष्ठा प्रशिक्षण का निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान प्राचार्य जी ने शिक्षकों से कहा कि वे विद्यालय में बच्चों को नैतिक मूल्यों की समझ विकसित करने के लिए प्रेरित करें, विद्यालय में अनुशासन एवं कक्षाओं में बैठक व्यवस्था को भी व्यवस्थित करें।


उन्होंने अध्यापकों से प्रशिक्षण के मॉड्यूल से संबंधित विषयवस्तु एवं उसमें निहित विषय हिंदी,गणित,विज्ञान तथा पर्यावरण के टॉपिक तथा शिक्षण शास्त्रीय समझ को पढ़ने,समझने,और विद्यालय में लागू करने का निर्देश दिया।और उन्होंने कहा कि सभी अध्यापक प्रशिक्षण से प्राप्त ज्ञान को  अपने तक सीमित न रखें बल्कि बच्चों तक पहुंचाएं। जिले के अंतिम विद्यालय तक निष्ठा के प्रशिक्षण में प्रशिक्षित शिक्षक शिक्षण कार्य करें।


डायट प्रवक्ता श्री मनोज यादव जी ने समग्र शिक्षा की आवश्यकता पर बल दिया और बताया कि हम बच्चों को केवल पढ़ाएँ नहीं साथ - साथ उन्हें सिखाएँ भी।


डायट प्राचार्य जी ने विकास खण्ड सैफई और जसवंतनगर के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में संचालित Learning Outcomes की परीक्षा का भी औचक निरीक्षण किया निरीक्षण के समय बी.आर.सी प्रभारी विमल कुमार को सीसी टीवी कैमरे लगाने का निर्देशित किया।



इटावा ब्यूरो:- सुबोध पाठक