बांदा: डॉ गिरिजा शंकर मेमोरियल हाँकी प्रतियोगिता का आयोजन प्रारंभ


 पहला मैच बालिकाओं में हरियाणा और गोरखपुर के बीच प्रारंभ हुआ। 


अन्यत्र प्रांत व जनपदों से हाँकी में नौ टीमे बालिकाओं की प्रतियोगिता में करेंगीं प्रतिभाग।


बांदा:- जनपद बांदा के राइफल क्लब मैदान पर विगत 5 वर्षों के भांति इस वर्ष भी शर्मा परिवार की ओर से डॉ गिरिजा शंकर अखिल भारती हॉकी टूर्नामेंट का आयोजन आज 2 फरवरी से प्रारंभ हुआ है। जहां राष्ट्रगान के उपरांत टास्क उछाल कर बालिकाओं की टीम में हरियाणा और गोरखपुर की टीमें खेल का शुभारंभ किया है। जहां हाँकी के इस टूर्नामेंट में जनपद में हो रहे आयोजन पर बालिका वर्ग की नौ टीमें.. और बालक वर्ग की 16 टीमें प्रतिभाग करेंगी।


डॉ गिरिजा शंकर अखिल भारतीय हॉकी प्रतियोगिता टूर्नामेंट का आयोजन आज जनपद बांदा के राइफल क्लब मे शर्मा परिवार की ओर से आयोजित करवाया जा रहा है.. जहां कार्यक्रम का शुभारंभ कमेटी के कार्यकर्ता व सदस्यों को.. बैच अलंकृत कर सम्मानित कर किया गया है। और हाँकी प्रतियोगिता के आयोजन में कमेटी के संरक्षक जितेंद्र शर्मा व पूरे कार्यक्रम के संरक्षक दिनेश शर्मा के द्वारा साथ में मुख्य संरक्षक सदर विधायक प्रकाश चंद्र द्विवेदी को दर्शाते हुए।कार्यक्रम का शुभारंभ.. बालिका वर्ग के टीमों द्वारा सिक्का उछाल कर किया गया है। जहां हरियाणा और गोरखपुर के बीच मैच प्रारंभ हुआ है।


कमेटी के प्रबंधक मुदित शर्मा ने बताया है कि प्रत्येक वर्ष 26 जनवरी को यह कार्यक्रम प्रारंभ किया जाता रहा है। लेकिन इस वर्ष कुछ टीम बाहर खेलने चली गई थी.. जिसकी वजह से यह प्रतियोगिता आज 2 फरवरी से प्रारंभ होकर के 9 फरवरी तक अनवरत चलेगी। इस हाँकी प्रतियोगिता में बालिका वर्ग की टीमों में अन्यत्र प्रांत व जनपदों से आई हैं। जिनमें महिला स्पॉट गोरखपुर.. हरियाणा.. छत्तीसगढ़.. बांदा.. तथा अन्य नौ टीमें प्रतिभाग कर रही हैं। वहीं बालको की टीमों में हरदोई.. मुरादाबाद. बनारस.. हैदराबाद.. करनाल..  झांसी.. बांदा.. कुल मिलाकर 16 टीमें पुरुष वर्ग की हाँकी प्रतियोगिता में भाग लेंगी।


कार्यक्रम के एडमिनिस्ट्रेशन के संबंध में बताते हुए प्रबंधक ने बताया है.. कि प्रतिभागियों के रहने और खाने की सारी सुरक्षा व्यवस्था कमेटी के द्वारा निर्वहन किया जा रहा है। और हॉकी खेल के प्रति लोगों को जागरूक कर..इस खेल के प्रति प्रतिभागियों में रुचि उत्पन्न करने के मकसद से शर्मा परिवार की तरफ से प्रत्येक वर्ष आयोजित करवाया जाता है।



बांदा ब्यूरो:- साकेत अवस्थी