आनंद विहार से टूंडला के बीच उड़ीसा संपर्कक्रांति की तीन बार कपलिंग खुली


कपलिंग खुलने से दो हिस्सों में बंट गई ट्रेन


तीसरी घटना टूंडला में होने पर यात्रियों ने किया हंगामा


उत्तर प्रदेश(इटावा):- भुवनेश्वर जा रही नॉनस्टॉप उड़ीसा संपर्क क्रांति की आनंद विहार टर्मिनल से टूंडला स्टेशन के बीच तीन बार कपलिंग खुली। इस घटना के चलते ट्रेन दो हिस्सों में बंट गई। यात्रियों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। टूंडला में कपलिंग खुलने के बाद मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने कर्मचारियों की मदद से ट्रेन की खुली हुई कपलिंग को पुनः जोड़कर ट्रेन को लगभग दो घण्टे बाद गंतव्य के लिए रवाना कर दिया।


शुक्रवार को आनंद विहार टर्मिनल से चलकर भुवनेश्वर जा रही 12820 उड़ीसा संपर्क क्रांति एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से गंतव्य के लिए रवाना हुई थी। जब यह ट्रेन गाजियाबाद रेलवे स्टेशन के निकट पहुंची। उसी दौरान पहली बार इस ट्रेन के पैंट्रीकार कोच की कपलिंग खुल गई। इस घटना के चलते ट्रेन गाजियाबाद और साहिबाबाद रेलवे स्टेशन के बीच लगभग एक घंटे खड़ी रही। ट्रेन में यात्रा कर रहे यात्रियों के अनुसार ट्रेन को वहां से जोड़कर आगे के लिए रवाना कर दिया गया। जब यह ट्रेन 11:00 बजे करीब हाथरस रेलवे स्टेशन के निकट पहुंची। उसी दौरान एक बार फिर पैंट्रीकार वाले कोच के पास से ही दुबारा कपलिंग खुल गई। जिससे यात्रियों में नाराजगी पनप गई। यहां पर विभागीय कर्मचारियों की टीम ने ट्रेन को पुनः जोड़ते हुए गंतव्य के लिए रवाना कर दिया। ट्रेन जब दोपहर 12:15 बजे करीब टूंडला रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर चार पर पहुंच रही थी। तभी अचानक तीसरी बार फिर से कपलिंग खुल गई। जिससे नाराज हुए यात्रियों ने स्टेशन पर हंगामा भी किया। साथ ही साथ रेल प्रशासन की लापरवाही बताते हुए नाराजगी जाहिर की। घटना की जानकारी मिलने पर मंडल यातायात प्रबंधक टूंडला समर्थ गुप्ता सहित अन्य अधिकारी कर्मचारियों की टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। जहां उन्होंने यात्रियों की मांग पर कपलिंग खुलने वाले कोच को अलग किए जाने को लेकर कार्य शुरू कर दिया और ढाई घंटे तक लगातार चलता रहा। कर्मचारियों ने पैंट्रीकार के आगे वाले कोच को अलग कर दिया। जिसके बाद ट्रेन को दोपहर पौने तीन बजे करीब गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया। 


इनसेट
यात्रियों की मांग पर अलग किया गया कोच


इटावा। ट्रेन की लगातार तीसरी बार कपलिंग खुलने से नाराज हुए यात्रियों की मांग पर टूंडला के अधिकारियों ने पैंट्रीकार वाले हिस्से को ट्रेन के सबसे पीछे लगाए जाने का कार्य शुरू कर दिया था। जिसे पूरा कराने के बाद ही ट्रेन को गंतव्य के लिए रवाना किया जा सका।


इनसेट
यात्रियों ने किये कई ट्वीट


फिरोजाबाद। ट्रेन की लगातार तीसरी बार कपलिंग खुलने के कारण नाराज हुए यात्रियों ने एक के बाद एक करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित रेलमंत्री पीयूष गोयल एवं रेलवे बोर्ड में कई ट्वीट कर हड़कंप मचा दिया। यात्रियों का आरोप है कि गाजियाबाद और हाथरस के निकट पहले हुई घटना में अधिकारियों ने अस्थाई मरम्मत कर ट्रेन को गंतव्य के लिए रवाना किया था। जिसके कारण टूंडला में तीसरी बार ट्रेन की कपलिंग खुल गई।


इनसेट
ढाई घण्टे बाद किया रवाना-पीआरओ


इटावा। इस मामले में पीआरओ इलाहाबाद सुनील गुप्ता का कहना है कि ट्रेन के कोच को अलग कर दिया गया था। लगभग ढाई घण्टे बाद ट्रेन को गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया था।





इटावा ब्यूरो:- सुबोध पाठक