सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी डाली तो तुरंत होगी कार्यवाही, जिला प्रशाशन


मुज़फ्फरनगर:- कचहरी परिसर स्तिथ लोकवाणी सभाकक्ष में एसएसपी अभिषेक यादव व जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने सोशल मीडिया के संबंध में आम जनमानस से अपील करते हुए कहा कि नागरिकता संशोधन कानून को लेकर सोशल मीडिया पर तरह तरह की अफवाह फैलायी जा रही है, सभी नागरिकों से अपील है कि किसी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें। अफवाह फैलाकर माहौल खराब करने वाले अराजक तत्वों को चिन्हित किया जा रहा है, और उनके विरुद्ध नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही अमल में लायी जाएगी। यदि कोई प्रतिकूल तथ्य संज्ञान में आते हैं तो तत्काल स्थानीय पुलिस को सूचना दें, तथा जिम्मेदार नागरिक के रूप में पुलिस का सहयोग कर सांप्रदायिक सौहार्द कायम रखें।कृपया ध्यान रखें कि व्हाटसअप, फेसबुक या अन्य सोशल मीडिया के माध्यम से यदि कोई ऐसा पोस्ट शेयर या फारवर्ड किया जाता है जिससे माहौल खराब हो, लोगो को उकसाया जाए या भ्रांति फैलाई जाए तो तत्काल अभियोग पंजीकृत कर कठोर कार्यवाही की जाएगी। एवं भविष्य में NSA (रासुका) की कार्यवाही भी अमल में लायी जाएगी।


मुज़फ्फरनगर ब्यूरो:- डॉ फल कुमार पँवार