सूरजपुर: रामानुजनगर विकासखंड में एक बार फिर चालू हुवा अवैध तरीके से ईंटा भठ्ठा का धंधा


सूरजपुर:- रामानुजनगर  ब्लाक मुख्यालय से महज चार से पांच किलोमीटर की दूरी पर एक बार फिर से अवैध तरीके से ईंटा बनाने का काम जोर पकड़ रहा है, जिस की जानकारी खनिज विभाग के साथ साथ सभी जिम्मेदार अधिकारियों को होने के बाद भी इनके द्वारा कोई कार्यवाही नहीं करने से इन लोगो की मौखिक सहमति व संलिप्तता नजर आ रही है।ग्राम पंचायत नकना तिवरागुड़ी के दो बड़े पुराने व्यापारियों के द्वारा इस समय धड़ल्ले से लाखों नग ईंट बंगला भठ्ठे के माध्यम से बनाने की तैयारी की जा रही है।इनके ईंट भट्ठे में सैकड़ो की संख्या में ईंट बनाने वाले मजदूर जिनमे की कई नाबालिग बच्चे भी है दिन रात ईंट को सांचे में डालकर भठ्ठा में जलाने की तैयारी कर रहे हैं।ईंटा भठ्ठा के मालिकों के पास न तो कोई वैध कागज है और न ही इनके पास पर्यावरण विभाग का एनओसी है फिर भी इनके द्वारा इतने बड़े अवैध धंधे का संचालन करने की तैयारी की गई है यह बात समझ से परे है। नियमानुसार बिना पर्यावरण विभाग की सहमति के बिना कोई भी व्यापारी ईंट बनाने के लिए मिट्टी की खुदाई नही कर सकता है यदि कोई इस नियम का पालन नही करता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही के साथ साथ लाखो रुपये के जुर्माने का प्रावधान है।


चोरी के कोयले का होता है उपयोग:


रामानुजनगर विकासखण्ड कोयला चोरी के लिए बहुत प्रसिद्ध जगह है हमे जो जानकारी मिली है उसके अनुसार कोरिया जिले से इस समय भारी मात्रा में चोरी का कोयला यहां पहुंच रहा है।ये कोयला तस्करी करने वाले लोग रोज रात में चोरी का कोयला लाकर यहां के भट्ठों में खपा रहे हैं नकना तिवरागुड़ी उमापुर ये सब जगह कोरिया जिले के सीमा से लगा हुवा है जहां पर आसानी से कोयले को खपाने का कार्य किया जा रहा है जिस पर भी पुलिस की मौन सहमति हो सकती है ।अभी जो दो व्यापारी ईंट बनाने का कार्य कर रहे हैं ये दोनों व्यापारी अत्यधिक चलाक है इनके द्वारा अपना काम शुरू करने से पहले एक नम्बर का कोयला बिल के साथ गिरवा लेते हैं और उसी थोड़े कोयले के कागज के दम पर सैकड़ो ट्रक अवैध कोयला अपने भठ्ठे में खफा लेते हैं।जब भी ऐसे लोगो की खबर मीडिया चलाती है तो जिम्मेदार अधिकारी आनन फानन में कार्यवाही करने का दिखावा करते हुए कुछ ईंटो की जप्ती बनाकर अपनी पीठ थपथपा लेते हैं लेकिन इस अवैध कारोबार पर कोई ठोस कदम नही उठाते हैं जिसके कारण ऐसे लोगो का हौसला बढ़ा रहता है।बहरहाल अब देखना पड़ेगा कि खबर संचालन के बाद दोनों व्यापारियों के ऊपर कोई कार्यवाही प्रशासन करती है या फिर सेटिंग्स वाली बात सच साबित होती है आगे चलकर पता चल सकेगा।


सूरजपुर ब्यूरो:- नन्दलाल यादव