संभल: नामी-गिरामी कॉन्वेंट स्कूल ने उड़ाई सुरक्षा मानकों की धज्जिया - बिना एनओसी के किया कार्यक्रम का आयोजन


संभल:- संभल जनपद के चंदौसी में एक नामी गिरामी कान्वेंट स्कूल में सुरक्षा मानकों की धज्जिया उड़ाकर सिल्वर जुवली कार्यक्रम का आयोजन किया गया, कार्यक्रम के आयोजन के लिए तहसील प्रशासन से एनओसी तक नहीं ली गई, सर्द मौसम के चलते कक्षा 1 से कक्षा 8 तक बच्चो का अवकाश घोषित होने के बावजूद बच्चो को छुट्टी नहीं दी गई ,,


हैरानी वाली बात यह है की कार्यक्रम में जिला अधिकारी समेत कई प्रशासनिक अफसरों को बतौर चीफ गेस्ट आमंत्रित किया गया था, कार्य्रकम में स्टूडेंट और अभिभावकों की संख्या 5 हजार से अधिक होने के बावजूद सुरक्षा मानकों का पालन न किए जाने से कार्यक्रम में मौजूद अभिभावकों ने नाराजगी जताई, कार्यक्रम के आयोजन में सुरक्षा मानकों का पालन न किए जाने के मामले में जब उपजिला धिकारी महेश प्रसाद दीक्षित से जानकारी करने  कोशिस की गई तो उपजिला धिकारी बचते नजर आए, स्कूल प्रबंधन ने मीडिया कर्मियों से वात करने से ही इंकार कर दिया, ऐसे में बड़ा सबाल यह है की सुरक्षा मानकों को दरकिनार कर आयोजित किए गए कार्यक्रम में अगर कोई हादसा जाता तो इसका जिम्मेदार कौन होता। 



संभल ब्यूरो:- सरफराज अंसारी