सम्भल: जिला अधिकारी ने गौशाला की भूमि पर किया पूजन, व किया निरिक्षण


सम्भल:- सम्भल जिला अधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने आज थाना धनारी क्षेत्र के ग्राम मनिहार नगला उर्फ भागनगर के मजरा रामनगर और कलुआ नगला में बनी गौशाला मैं पहुंच कर पंडित के द्वारा पूजा-अर्चना कराई तथा हवन यज्ञ कराकर पूर्ण आहुति देते हुए गौशाला का शिलान्यास किया तथा वहीं ग्राम प्रधान रामवीर सिंह की मौजूदगी में गौशाला की चारदीवारी तथा चरागाह की जमीन निकलवाने के लिए आदेश किया तथा वहां के सेक्रेटरी और अन्य कर्मचारी गणों को आदेश दिया कि जल्द से जल्द इस गौशाला के अंतर्गत आने वाली चरागाह भूमि को खाली कराया जाए जिससे कि गौशाला में मौजूद गायों को चारे की व्यवस्था की जा सके इसके बाद जिला अधिकारी महोदय ने गौशाला का शिलान्यास करते हुए ग्राम पंचायत में बने प्राथमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण कर दिया जहां पर जिला अधिकारी महोदय अविनाश कृष्ण सिंह को विद्यालय में कई कमियां देखने को मिली तथा उन कमियों को सुधारने के लिए समस्त विद्यालय स्टाफ को आदेशित किया कि इन कमियों को सुधारा जाए अन्यथा आपके खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी औचक निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी महोदय ने मिड डे मील मैं भी कमियां पकड़ी तथा विद्यार्थियों से भी पढ़ाई के बारे में पूछताछ की तथा ड्रेस भी चेकिंग जिसमें कुछ विद्यार्थियों के पास ड्रेस यूनिफॉर्म उपलब्ध ना होने के लिए अध्यापकों को हिदायत दी तथा वहां के अधिकारी गणों को यूनिफॉर्म ड्रेस की व्यवस्था कराने की हिदायत दी और विद्यालय के समस्त रजिस्टर भी चेक किए लेकिन वहीं लोगों की शिकायतें मिलने पर जिलाधिकारी महोदय ने गांव का भी औचक निरीक्षण किया तो गांव में बने शौचालयों का लोगों के द्वारा प्रयोग न करने पर जिला अधिकारी महोदय ने उनका निरीक्षण किया तो पता चला कि किसी व्यक्ति ने अपने शौचालय में उपले भर रखे हैं तो कहीं-कहीं भूसा लकड़ी आदि भी देखने को मिली तथा गांव के कुआं भी चेक किए जिनमें पानी  का कोई  नामोनिशान नहीं था और जिन्हें लोगों ने गंदगी के ढेर बनाकर रख दिया है और उनमें कूड़ा कचरा डाल डाल कर पूर्ण तरह कुआं को बंद कर दिया है वहीं अधिकारियों को आदेश देते हुए जिला अधिकारी महोदय ने सभी कुआं तथा शौचालयों को पुन्हा चालू कराने का आदेश दिया है इसके बाद जिलाधिकारी महोदय ने रुस्तमपुर पीपलवाड़ा जो कि थाना धनारी क्षेत्र के ही अंतर्गत आने वाला एक उद्धरणपुर गांव का मजरा है वहां पर भी स्कूल में जाकर के औचक निरीक्षण किया जहां विद्यार्थियों से पढ़ाई लिखाई किताबों तथा ड्रेस यूनिफार्म के बारे में पूछताछ की तो बच्चों ने सब कुछ सही बताया तथा जिला अधिकारी महोदय ने बच्चों से पढ़ाई के बारे में भी जानकारी ली तो जिलाधिकारी महोदय ने बच्चों को बारी-बारी खड़े कर पहाड़े गिनती या सुनी तथा बच्चों में मिठाइयां भी बांटी तथा रुस्तमपुर पीपलवाड़ा प्राथमिक विद्यालय में जिलाधिकारी महोदय ने रुस्तमपुर पीपलवाड़ा के एक विद्यार्थी गगन  पुत्र नवनीत शर्मा जोकि  6 वर्ष का  विद्यार्थी है विद्यार्थी से 16 का पहाड़ा सुना जोकि छोटे से बच्चे ने 16 का पहाड़ा बिना हिचके पूर्ण सुनाया और जिलाधिकारी महोदय ने बच्चे को आशीर्वाद देते हुए बहुत-बहुत धन्यवाद दिया वहीं जिलाधिकारी महोदय से बात करने पर पता चला कि उन्होंने आज क्षेत्र में भ्रमण करने के लिए एक योजना अपने जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बनाई थी जिसमें आवारा गोवंश यों को गौशालाओं में पहुंचा कर उन्हें एकत्रित स्थान पर स्थान देने का काम किया है तथा उन्होंने बताया कि आए दिन हमारे गांव देहात में आवारा गोवंश पशु लोगों की फसलों को नष्ट करते हैं तथा उन्हें नुकसान पहुंचाते हैं इसके चलते हमने आज रामनगर और कनुआ नगला में एक गौशाला का शिलान्यास किया है तथा भूमि पूजन किया था इसके बाद जिलाधिकारी महोदय ने गांव के स्कूल तथा गांव में औचक निरीक्षण भी किया है जिसमें काफी कमियां मिलने के बाद जिलाधिकारी महोदय ने अध्यापक ग्राम प्रधान तथा समस्त अधिकारी गणों को कड़ी हिदायत देते हुए उनके खिलाफ कठोर कार्यवाही करने का आदेश दिया है तथा उन्हें इस चीज को सुधारने का आदेश किया है।



संभल ब्यूरो:- सरफराज अंसारी