संभल: एंटी करप्शन टीम ने रिश्वत लेते क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर को किया गिरफ्तार, 40 हज़ार की घूस लेते हुए रंगे हाथों हुआ गिरगतार


संभल:- हम आपको बता दें कि इंस्पेक्टर सहदेव  वर्तमान में क्राइम ब्रांच में तैनात हैं आज एंटी करप्शन टीम ने उनको 40 हज़ार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने बताया कि क्राइम ब्रांच संभल में इंस्पेक्टर सहदेव सिंह एक मामले में वादी मुनेश से बहजोई थाना क्षेत्र में मर्डर में वादी को अभियुक्तों के नाम निकालने के नाम पर रिश्वत की डिमांड कर रहे थे जिस पर आज एंटी करप्शन मुरादाबाद की टीम ने आरोपी इंस्पेक्टर सहदेव सिंह को 40 हज़ार की घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल गिरफ्तार इंस्पेक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजे जाने की कार्यवाही की जा रही है उधर क्राइम ब्रांच इंस्पेक्टर को रंगे हाथों घूस लेने की वारदात से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।


इधर मुकद्दमे के वादी मुनेश का कहना है कि इंस्पेक्टर उससे एक लाख रुपए ले चुका था। धमकाकर चालीस हजार रुपए और मांग रहा था न देने पर मुकद्दमा उल्टा कर उसे ही फंसाने की धमकी दे रहा था।इसके बाद उसने एंटीकरैप्शन टीम से संपर्क किया जिसके तहत आज उसने रुपए दिए और एंटी करैप्शन टीम ने इंस्पैक्टर को गिरफ्तार कर लिया।


संभल  ब्यूरो:- सरफराज अंसारी