संभल: 16 लोगों के न्यायालय की ओर से कुर्की वारंट हुए जारी


संभल:- संभल के न्यायालय में अनुपस्थित होना तथा पुलिस की शिकस्त से बाहर रहना अपराधियों को भारी पड़ गया जबकि कोर्ट के आदेश अनुसार गिरफ्तारी के साथ कुर्की वारंट आदेश पत्र फरार अभियुक्तों के दरवाजों पर चिपकवाने  से गांव में हड़कंप मचा हुआ है।            


जनपद संभल के तहसील चंदौसी के गांव असालतपुर  जारई न्यायालय के आदेशों अनुसार 16 लोगों के गिरफ्तारी कुर्की वारंट जारी हुए हैं पूरे गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब न्यायालय के आदेश को चंदौसी कोतवाली पुलिस लेकर के फरार चल रहे आरोपियों के घर पहुंची जहां घर के दरवाजे पर आदेश पत्र चिपका कर गिरफ्तारी और कुर्की नीलामी की सूचना परिवार जन को मिली बताते चलें कि बीते दिनों बच्चा चोरी की झूठी अफवाह को लेकर छाबड़ा गांव के दो युवकों द्वारा अपने भतीजे को इलाज के लिए ले जा रहे पर आसालत पुर जारई  के ग्रामीणों ने बच्चा चोर समझकर जानलेवा हमला बोल दिया था जिसमें एक युवक की इलाज को ले जाते समय मौत हो गई जिस पर पुलिस अधीक्षक संभल एवं डीआईजी रमित शर्मा के कुशल निर्देशन में कड़ी कार्यवाही की गई थी जहां कुछ गिरफ्तारी हुई तथा कुछ पुलिस की गिरफ्त से बाहर रहे जिनके कोर्ट द्वारा कुर्की नीलामी के आदेश जारी हुए हैं लेकिन पुलिस के द्वारा एक आरोपी का घर न मिलने पर पुलिस ने एक गरीब विशनी व्यक्ति के घर पर आदेश पत्र चंदौसी कोतवाली पुलिस ने चिपका दिया ग्रामीण ने आरोप लगाया है जबरन दरवाजे पर  कोर्ट का आदेश चिपका गए हैं  जबकि  इस नाम का  मेरे परिवार में  कोई भी व्यक्ति नहीं है मेरी पत्नी व मेरा अंगूठा कागज पर  लगवा कर  चंदौसी कोतवाली पुलिस ले गई है खानापूर्ति करने के लिए मुझको पुलिस द्वारा फासने का प्रयास किया जा रहा है।  


संभाल ब्यूरो:- सरफराज अंसारी