समाजवादी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर रेप और हत्याकांड के आरोपियों को की फांसी देने की मांग


रुड़की:- पीपल चौक पर हैदराबाद रेप और हत्याकांड के विरोध में समाजवादी कार्यकर्ताओ ने विरोध प्रदर्शन कर मार्च निकालकर आरोपियों को फांसी देने की मांग की। इस दौरान उन्होंने इस प्रकार की घटनाओं पर लगाम कसने के लिए कानून में बदलाव की मांग की।


मंगलवार को समाजवादी के कार्यकर्ताओं ने पीपल चौक पर प्रदर्शन कर विरोध जताया और रेप के आरोपियों को फाँसी की सजा देने की मांग की। प्रदर्शन के दौरान समजवादी के नेता मौसम अली ने कहा कि आज पूरे देश मे इस प्रकार की घटनाएं आम हो गयी हैं इस प्रकार की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए जरूरी है कि सख्त कानून के साथ आरोपियों को फांसी की सजा का प्रावधान किया जाए। इस दौरान हाथों में बैनर लेकर आरोपियों को फांसी देने की मांग को लेकर नारेबाजी की। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा दिया गया 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' का नारा आज फीका पड़ गया है। यहां देश में बेटी ही सुरक्षित नहीं है। यदि बेटी बचेगी ही नहीं तो पढ़ेगी क्या। उन्होंने सरकार से हत्यारों को जल्द से जल्द फांसी दिए जाने की मांग की। इस दौरान शाह खालिक मियां, नवाज, सलमान, राशिद, वाजिद, अखलाक, शब्बीर, मास्टर खान साहब, जीशान, फरीदा आदि महिला कार्यकर्ता मौजूद रहे।


उत्तराखंड ब्यूरो:- अंकित गुप्ता