रुड़की: बच्चों की सुरक्षा से खिलवाड़ कर रही है स्कूल की मिनी बसें, एआरटीओ ने चलाया चेकिंग अभियान


रुड़की:- बच्चों की जिंदगी से खेल रहे हैं स्कूली वाहन चालक आए दिन कोई ना कोई हादसा सड़क दिख जाता है सुरक्षा के इंतजाम जागरूकता अभियान दिन प्रतिदिन चलाया रहा है उसके बावजूद भी हर एक नियम को ताक पर रखकर स्कूली बसों के वाहन चालक बच्चों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे हैं।


रुड़की शहर में अलग-अलग स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें रुड़की एआरटीओ ज्योति शंकर मिश्रा द्वारा 26 वाहनों के चालान काटे हैं और 13 वाहनों को बंद भी किया गया है चालान के दौरान एक स्कूली मिनी बस का भी चालान काटा गया जिसमें 30 बच्चे सवार थे ओर और गाड़ी पंजीकृत भी नहीं थी किसी तरह के सेफ्टी के इंतजाम बस में नहीं थे जिस मिनी बस में 7 बच्चे होने चाहिए थे उस बस में 28 बच्चे मिलें बच्चों से पूछने पर उन्होंने बताया कि प्रतिदिन इतने ही बच्चे इस मिनी बस में आते हैं इस संबंध में पूर्व सांसद हरिदवार राजेंद्र कुमार बॉडी ने कहां कि बच्चों की सुरक्षा सबसे पहले है भले ही वाहन चालक बच्चों की फीस बढ़ा दे लेकिन बच्चों की सुरक्षा से खिलवाड़ ना करें बॉडी ने एआरटीओ ज्योति शंकर मिश्रा का धन्यवाद किया और माता-पिता से आह्वान किया है बच्चों को स्कूल भेजते समय यह जरूर देख ले कि हमारा बच्चा सुरक्षित बस में जा भी रहा है या नहीं अब यह देखने वाली बात होगी आरटीओ यह अभियान कब तक जारी रखता है।




उतराखंड ब्यूरो:- अंकित गुप्ता