महिला बच्चों की सुरक्षा को लेकर कटिबद्ध छत्तीसगढ़ पुलिस के पुलिस महानिदेशक द्वारा सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को महिला एवं बच्चों की सुरक्षा को लेकर दिए गए महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश...
रायगढ़:- महिला एवं बच्चों के अपराधों को लेकर संवेदनशील जिले के पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह द्वारा पुलिस महिला रक्षा टीम को जागरूकता कार्यक्रम के साथ ही शहर में बच्चों एवं महिलाओं के भीड़-भाड़ इलाकों में सुबह शाम पेट्रोलिंग करने एवं रात्रि गार्डन/पार्क तथा चिन्हित किए गए स्थान जहां युवा अक्सर देखे जाते हैं। उन स्थानों में पेट्रोलिंग सघन किए जाने के निर्देश दिए हैं ।
पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर पुलिस महिला रक्षा टीम के कुछ सदस्य सुबह शहर के स्कूल, कॉलेज, छात्रावास के समीप पेट्रोलिंग की जाती है। तथा शाम – रात्रि में महिला सेल के स्टाफ सिविल ड्रेस में पार्क/गार्डन के आसपास पेट्रोलिंग पर रहते हैं। महिला प्रधान आरक्षक मंजू मिश्रा द्वारा लड़कियों को समझाया गया कि सुनसान इलाके में अपनी सुरक्षा को लेकर सचेत रहें, जहां कहीं भी जावे अपने अभिभावकों को इसकी जानकारी देवें। कुछ लडके-लडकियां महिला प्रधान आरक्षक की बात को अनसुना कर रहे थे जिस पर स्टाफ द्वारा उनके अभिभावकों को बुलाने के लिए कहा गया और उनके अभिभावकों के आने पर उनके सामने कड़ी समझाइश के बाद उन्हे अभिभावकों के साथ जाने छोड़ा गया।
रायगढ़ ब्यूरो:- भूपेंद्र सिंह ठाकुर