वही बातें - वही काम (जो सिर्फ चुनाव के समय में याद आते है) जो अब तक है अधूरी और न जाने कब होंगी पूरी ...........
रायगढ़:- रायगढ़ निकाय चुनाव को लेकर भाजपा ने आज अपना चुनावी घोषणापत्र (मेनिफेस्टो) जारी कर दिया। भाजपा ने एक सादे समारोह का आयोजन जिला भाजपा कार्यलय में करके प्रेस बिरादरी के समक्ष अपना चुनावी घोषणापत्र (मेनिफेस्टो) भाजपा प्रदेश कार्य सामिति के पदाधिकारी ओपी चौधरी ने घोषणा पत्र का विमोचन कर जारी किया । भाजपा के इस घोषणा पत्र 54 बिन्दुओ पर है। जिसमे कहा गया है कि शहर विकास और मूलभूत सुविधाओं को देखते हुए 5 जोन में बांटा जाएगा और हर जोन में आम बुनियादी सुविधाएं होंगी।
शहर यातायात से लेकर पार्किंग जोन सर्वसुविधा युक्त सब्जी मार्केट केलो नदी को दूषित होने से बचाने से लेकर भवन अनुज्ञा सामाजिक सुरक्षा पेंशन को ई मोड में माने की बात कही गई है। बारिश में जल भराव से निपटने, जरूरतमंदों के लिए श्रद्धांजलि योजना में बढ़ोतरी, साफ सफाई के लिए योजना बद्ध तरीके से काम करने सहित तमाम तथ्यों को शामिल किया है जिसकी परिकल्पना हर आम आदमी करता है लेकिन इसमें ऐसी कोई नई बात नही है चुनाव आते हैं और जाते है और मुद्दे की बात छूट जाती है लेकिन एक चुनावी घोषणा होता है--??
बीजेपी के इस कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष उमेश अग्रवाल, पूर्व विधायक रोशनलाल अग्रवाल, मुकेश जैन, आलोक सिंह, पूर्व महापौर महेंद्र चौहथा विकास केडिया सुरेंद्र पांडे, ज्ञानू गौतम सहित प्रिंट मिडिया/इलेक्ट्रानिक मिडिया के लोग मौजूद रहे।
रायगढ़ ब्यूरो:- भूपेंद्र सिंह ठाकुर