रायबरेली: तीन लुटेरे व एक आभूषण व्यवसाई को पुलिस ने भेजा जेल


रायबरेली:- रायबरेली के लालगंज में कोतवाली पुलिस ने तीन लुटेरों समेत लूट का माल खरीदने वाले आभूषण व्यवसाई को पकड़ कर जेल भेजा है। कोतवाल विनोद सिंह ने बताया कि तौधकपुर मोड़ के निकट घेरा बंदी कर सूरज विश्वकर्मा निवासी ग्राम इटैली थाना हथगांव, राहुल सोनी निवासी खरगपुर व दुर्गेष निवासी ग्राम सरौली थाना सुल्तानपुर घोष जिला फतेहपुर को पकड़ा है। सूरज के पास 32 बोर पिस्टल बरामद हुआ। इसी प्रकार राहुल सोनी के पास से पांच एटीएम कार्ड माधव विचार विशेष संवाददाता लिखा प्रेस कार्ड, 312 बोर तमंचा, एक जीवित कारतूस व लूट के रूपये मिले हैं। दुर्गेश के पास भी लूट के रूपयों समेत एक सोने की टिकिया व मिर्ची स्प्रे बरामद हुआ है। पुलिस ने सर्राफा मंडी लालगंज में आभूषण व्यवसाई सौरभ देशमुख को भी पकड़ा है। उसके पास से पूर्व में हुई लूट की 750 ग्राम चांदी की टिकिया बरामद हुई है। पकड़े गए तीनों लुटेरों के खिलाफ हथगांव थाने में लूट के मुकदमें दर्ज हैं। यह लालगंज में एक व्यापारी के साथ लूट की घटना को अंजाम देने के लिए खड़े थे। कोतवाल ने बताया कि सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है।


रायबरेली ब्यूरो:- अभिषेक बाजपेई