रायबरेली:- लालगंज,रायबरेली। सदर विधायक अदिती सिंह लालगंज कस्बे के चिकमंडी मोहल्ला स्थित बृजेंद्र सिंह राठौर के घर पहुंची और उनके स्वास्थ्य को लेकर जानकारी ली। श्रीराठौर काफी समय से बीमार चल रहे हैं और उनका उपचार दिल्ली के एक अस्पताल में चल रहा है। स्वास्थ्य लाभ लेकर वह लालगंज अपने घर लौटे तो उनका हाल चाल लेने सदर विधायक उनके घर पहुंची। सदर विधायक से अटेवा के शिक्षक नेताओं ने भी मुलाकात की और पुरानी पेंशन बहाली को लेकर उनकी मांग सदन में उठाने का अनुरोध किया। शिक्षकों ने लालगंज के बाईपास मार्ग का भी मुद्दा उठाया और कहा कि बाईपास रोड बनने के चलते ही ऐहार के निकट टोल प्लाजा बनवाया गया था और वाहनों से वसूली चालू हुई थी। लेकिन कुछ दिन बाद ही घटिया निर्माण के चलते मार्ग ध्वस्त हो गया और उसे आवागमन के लिए बंद कर दिया गया। लेकिन टोल वसूली आज भी जारी है। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए सदर विधायक ने कार्यदाई संस्था के ब्लैक लिस्ट कराने का आश्वासन दिया। चिकमंडी मोहल्ला के दो दर्जन से अधिक मांस व्यापारियों ने पुलिस व तहसील प्रशासन द्वारा उनकी दुकाने बंद कराने की शिकायत की। दुकानदारों ने कहा कि वह सब भुखमरी की कगार पर पहुंच रहे हैं। इस पर विधायक ने जिलाधिकारी से इस मामले में वार्ता करने के लिए कहा।इस मौके पर अमित सिंह, महेंद्र यादव, हरिओम यादव, आशीष सिंह सेंगर, विश्वास बहादुर, सुरेश सिंह आचार्य, जलील कुरैशी, राम प्रताप सिंह आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
रायबरेली ब्यूरो:- अभिषेक बाजपेई